Charu Asopa-Rajeev Sen Relation:सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा का रिश्ता लंबे समय से खबरों में बना हुआ है। दोनों के बीच पहले दूरियां आई और फिर वह एक साथ आ गए। लेकिन बीते कुछ महीनों से चारु अपनी बेटी जियाना को लेकर अलग घर में रह रही हैं। कुछ दिनों पहले चारु ने ससुराल की तरफ से पूरे सेन परिवार के साथ कोलकाता में एक शादी अटेंड की थी। जिसमें राजीव और वह एक साथ रोमांटिक डांस करते दिखे थे।

इस डांस को देखकर फैंस को लगने लगा था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो रहा है। इसी पर चारु ने सफाई दी है। उन्होंने बताया है कि वह सिर्फ एक परफॉर्मेंस थी और दोनों अब कभी साथ नहीं होने वाले हैं। एक इंटरव्यू में चारु ने तलाक को लेकर बताया कि जो जरूरी सुनवाई थी वो हो चुकी है। इसके अलावा उन्होंने राजीव के साथ डांस को लेकर भी बात की है।

चारु ने कहा,”हमने वो डांस काकी (दूल्हे की मां) के लिए किया था। उन्होंने मुझे पूछा था कि मुझे राजीव के साथ डांस करने में कोई दिक्कत तो नहीं हैं, मैंने कहा था नहीं है।” बता दें कि राजीव और चारु के उस डांस को देखकर फैंस के मन में उम्मीद जगने लगी थी।

राजीव सेन ने इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। जिसमें चारु, सेन परिवार के साथ काफी खुश नजर आ रही थीं। राजीव ने उन तस्वीरों के साथ हार्ट इमोजी भी बनाया था।

चारु ने इसे लेकर कहा कि वह अपनी बेटी को एक पॉजिटिव महौल में बड़ा करना चाहती हैं। “जियाना बड़ी हो रही है और मैं नहीं चाहती मेरे और राजीव की अनबन के कारण उसे परेशानी हो।”

बता दें कि राजीव भी चारु संग अपने रिश्ते को लेकर फैंस को बता चुके हैं कि वह दोनों अब वापस एक साथ नहीं आ रहे हैं। वह केवल अपनी बेटी के लिए एक दूसरे के साथ अच्छे से रहने की कोशिश कर हैं।

गौरतलब है कि चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में एक दूसरे के साथ शादी की थी और जल्द ही दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी। दोनों ने अपने रिश्ते को एक मौका दिया और दोनों की बेटी जियाना का जन्म हुआ। जिसके बाद एक बार फिर उनका रिश्ते खराब होने लगा। बीते साल दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए। चारु ने राजीव को लेकर कहा कि प्रेग्नेंसी के वक्त राजीव का रवैया उनके प्रति सही नहीं था। इसके साथ ही उनका कहना था कि राजीव ने उन्हें चीट किया है। वहीं राजीव भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा के साथ चारु का नाम जोड़ दिया।