Charu Asopa and Rajeev Sen Romantic Dance Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) कई बार अपने बिगड़ते रिश्ते को लेकर चर्चा में आए हैं। दोनों कभी एक दूसरे के लिए कड़वे बोल बोलते हैं तो कभी एक दूसरे के लिए पब्लिक में प्यार जताने से बिलकुल नहीं झिझकते।
अब हाल ही में चारू और राजीव सेन अपने पूरे परिवार के साथ कोलकाता में चचेरे भाई गौरव की शादी में शामिल हुईं। इस शादी में चारू ने राजीव सेन के साथ जमकर डांस किया। फैंस एक बार फिर से दोनों को साथ देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और एक बार फिर राजीव-चारू को अपने रिश्तों को सुधारने की सलाह दे डाली है।
राजीव सेन ने शेयर किया वीडियो
दरअसल 5 जनवरी को राजीव सेन पूरे परिवार के साथ अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल हुए। कोलकाता में हुई इस शादी में राजीव सेन ने व्लॉग बनाया था, जिसे अब उन्होंने यूट्यूब पर शेयर कर दिया है। इस वीडियो में राजीव चारू के साथ ‘पहला पहला प्यार है’ गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस करता हुआ वीडियो शेयर किया है. हालांकि चारू ने अपने सिंगर परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है।
राजीव संग चारू ने किया जमकर डांस
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
राजीव और चारू के इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अंकित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब कभी अलग मत होना प्लीज सर, मैम बहुत अच्छी हैं, आप दोनों साथ में बेस्ट हो, जब कभी भी अलग होने का ख्याल आए तो बस जियाना के बारे में जरूर सोचना।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप दोनों को खुश देखकर बेहद अच्छा लगा।’ प्रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘एक परिवार के रूप में आपको और चारू को एक साथ एक तस्वीर में देखने वाकई अच्छा है।’
चारू ने राजीव पर लगाया था धोखा देने का आरोप
बता दें कि चारू असोप ने हाल ही में राजीव पर धोखा देने का आरोप लगाया था।वहीं राजीव ने भी चारू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी कि चारू राजीव का घर छोड़कर अलग रहने लगी थीं।