Chandu Champion BO Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर पहले दिन ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि फिल्म अच्छी ओपनिंग नहीं कर पाएगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही, फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 4.7 करोड़ का बिजनेस किया है। एक तरफ फिल्म को इस साल आने वाली अब तक की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है और दूसरी तरफ पहले दिन ऐसा कलेक्शन मेकर्स को निराश करने वाला है। हालांकि शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

कार्तिक आर्यन ने फिल्म में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। ‘चंदू चैंपियन’ ने हाल ही में आई राज कुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ से कम ओपनिंग दी है।

राज कुमार की फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ का बिजनेस किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन स्टारर की पहले दिन की ऑक्यूपेंसी काफी कम रही। पहले दिन फिल्म की हिंदी में कुल ऑक्यूपेंसी 16.84% थी।

इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है और इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। जो मेहनत उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए खुद की बॉडी, एक्सप्रेशन पर की है, वो स्क्रीन पर साफ नजर आ रही है।

कार्तिक की इन फिल्मों से कम है ‘चंदू चैंपियन’ का ओपनिंग कलेक्शन

साल 2018 में आई कार्तिक आर्यन की कॉमेडी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने पहले दिन ही 6.42 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद साल 2019 में आई रोमांटिक कॉमेडी ‘लुका छुपी’ ने पहले दिन 8.01 करोड़ का बिजनेस किया था। कार्तिक की रोम-कॉम ‘पति पत्नी और वो’ ने 9.10 करोड़ की ओपनिंग की थी। साल 2020 में आई रोमांटिक ड्रामा ‘लव आज कल’ ने इन सभी फिल्मों से ज्यादा ओपनिंग डे पर 12 करोड़ की कमाई की थी।