Chahatt Khanna On Casting Couch: छोटे पर्दे और बड़े पर्दे की कई ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने मी टू और कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की है और कुछ ने तो अपने साथ हुए वाक्य को भी लोगों के साथ शेयर किया। अब इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम भी जुड़ गया है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम इस अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

उन्होंने बताया कि कैसे साउथ में ये सब चीजें खुल्लम-खुल्ला होती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने और क्या-क्या कहा है।

2 घंटे 16 मिनट की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म झकझोर देगी आपका दिमाग, हर सीन में मिलेगा जबरदस्त ट्विस्ट, ओटीटी पर है मौजूद

साउथ में कही जाती थी ये बात

हाल ही में चाहत ने हाउटरफ्लाई के साथ खुलकर बात की और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ मी टू और कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर भी अपनी राय दी है। इस दौरान एक्ट्रेस ने शेयर किया कि किसी ने मुझसे #मीटू के बारे में पूछा और मैंने उससे कहा कि यार तुम्हारे साथ कुछ हुआ, तो उसी समय बोलना चाहिए था न। 10 साल बाद बोल रहे हो कि मुझे भी याद आया मेरे साथ भी ये हुआ था। भाई साहब पहले बोल लो। हमारी इंडस्ट्री में एक बात ये अच्छी है कि यहां कोई आपको फोर्स नहीं करता।”

साउथ में सब होता है खुल्लम-खुल्ला

इसके आगे चाहत ने शेयर किया कि जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब लोग बोलते थे कि अम्मा कॉम्प्रोमाइज। ये साउथ में बहुत होता है। साउथ वाले ये सारी बातें खुल्लम-खुल्ला करते हैं, लेकिन औरतों की इज्जत भी करते हैं। यहां (हिंदी इंडस्ट्री) में भी होता है। फर्क बस इतना है कि साउथ वाले खुल्लम-खुल्ला पूछते हैं और यहां अलग तरीके से पूछा जाता है।

कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाते हैं सबकुछ

एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया कि मैं तो ऐसे लोगों से भी मिली हूं, जो कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाते हैं कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा हीरो के साथ, डायरेक्टर के साथ, मतलब स्पॉट दादा को छोड़कर सबके साथ। चाहत खन्ना के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने दो बार शादी की और उनकी दोनों ही शादी नहीं चल पाई।

‘जाट’ के लिए सनी देओल ने ली है इतनी भारी-भरकम फीस, बुलडोजर बनकर बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही