टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) की प्रोफेशनल लाइफ भले ही चर्चा में रही हो या न रही हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ ने काफी सुर्खियां बटोरी। चाहत ने दो बार शादी की और दोनों बार उनका तलाक हो गया। अपनी शादियों के बारे में चाहत ने कहा कि वो अब बहुत आगे बढ़ चुकी हैं। उन्हें लगता नहीं कि उनकी कभी शादी हुई थी।

सिद्धार्थ कनन के शो में चाहत ने बताया कि महज 20 साल की उम्र में उनकी पहली शादी टूट गई थी। साल 2006 में उन्होंने भारत नरसिंघानिया से शादी की थी। चाहत का आरोप था कि उनके साथ घरेलू हिंसा होती है और शादी के 7 महीने बाद ही वो अपने पति से अलग हो गईं।

दूसरी शादी भी नहीं टिकी
अपने एक्टिंग करियर के बीच चाहत ने एक बार शादी का विचार किया और साल 2013 में बिजनेसमैन फरहान मिर्जा के साथ घर बसाया। शुरुआत में दोनों एक साथ काफी खुश दिखे। चाहत और फरहान की एक बेटी थी और दूसरी बार भी चाहत ने बेटी को जन्म दिया। चाहत अपना घर छोड़कर भाग गई थीं और उन्होंने कहा था कि उनका पति बुरा बर्ताव करता है और उन्हें खाना नहीं देता। चाहत ने अपने पति पर मैरिटल रेप का आरोप भी लगाया था।

पहली शादी के वक्त चाहत काफी छोटी थीं, लेकिन उनके परिवार में पहली बार किसी का तलाक हुआ था। चाहत का कहना है कि जब पहली बार कुछ होता है तो आसानी से उससे निकल जाते हैं। लेकिन दोबारा मुश्किल होता है। चाहत ने बताया कि जब दूसरी बार उन्होंने तलाक लिया तो उन्हें काफी तकलीफ हुई। दूसरी बार तलाक से वो टूट गई थीं। लेकिन अब वो मूव ऑन कर चुकी हैं और भूल गई हैं कि उनकी कभी शादी हुई थी।

चाहत ने कहा कि तलाक के बाद उनकी जिंदगी में जिंदगी में काफी बदलाव आए। पहले वो लोगों से ज्यादा मिलती थीं। लेकिन अब उन्हें खुद की कंपनी अधिक पसंद है।