Chahat Khanna: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कबूल है’ जैसे नामी टीवी शो में नजर आ चुकीं चाहत खन्ना पर होली वाले दिन 14 शराबियों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी कार में अपने दो बच्चों और स्टाफ मेंबर के साथ थीं। मुंबई में चाहत के साथ होली के दिन यह घटना घटी। स्पॉट बॉय के मुताबिक चाहत ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। वहीं उनके साथ उनके दो बच्चे भी गाड़ी में बैठे हुए थे। तभी 14 आदमी आकर एक्ट्रेस को गुरुवार की शाम परेशान करने लगे।

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी कार को एसवी रोड, मलाड में टक्कर मारी गई। इसके बाद 6 लोग गाड़ी तरफ बढ़ने लगे। इसके बाद 6 और लोग बाइक में आए जो उनका साथ देने लगे। इन सभी ने चाहत की कार को घेर लिया और गाड़ी पर अटैक करने लगे। चाहत ने बताया- ‘उन्होंने मुझे पहचान लिया था। वह मुझपर अपना गुस्सा उतार रहे थे। इसके बाद उन्होंने मेरे गाड़ी के दरवाजे पर जोर-जोर से मारना शुरू कर दिया। वहीं वह गाली-गलौच भी करने लगे। उस वक्त 25 से 50 लोग वहां खड़े थे। लेकिन कोई भी मदद को आगे नहीं आया। सभी तमाशा देख रहे थे।’

चाहत ने आगे कहा- ‘मेरा ड्राइवर भी काफी डर गया था। मैंने लोगों से मदद भी मांगी। तभी कुछ मुस्लिम अंकल हमारी तरफ आए और वह बोले कि आप जितनी जल्दी हो सके यहां से दूर चले जाओ। लेकिन मेरा ड्राइवर काफी डर गया था, उसके हाथ-पैर डर के मारे जमने लगे थे। ‘

एक्ट्रेस ने बताया- गाड़ी में बच्चे भी बहुत डर गए और रोने लगे। तभी ड्राइवर को बाहर खींच कर निकाला गया और पीटना शुरू कर दिया गया। उन्होंने मेरी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और गाड़ी के बोनट पर चढ़ कर नाचना शुरू कर दिया। जैसे तैसे ड्राइवर गाड़ी के अंदर वापस आया। इसके बाद उसने गाड़ी भगाई। इसके कुछ देर बाद हमें अहसास हुआ कि वह 14 लोग हमारा पीछा करने लगे हैं। वह फिर हमारी कार के आगे पीछे घूमने लगे और दरवाजे पर जोर-जोर से मारने लगे। मैंने ड्राइवर को कहा कि गाड़ी तेज चलाए।’

चाहत ने बताया- ‘मैंन पुलिस को फोन किया, वह हमें अभी भी फॉलो कर रहे थे। इसके बाद मैं गाड़ी से उतरी और अपनी चप्पल से उन्हें मारने लगी। उनमें से चार लोग मेरे साथ फिजिकल होने लगे। मैंने लोकल में MLA को फोन करने का फैसला लिया। लेकिन तभी वहां पुलिस आ गई।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)