सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है और 100 करोड़ रुपये के मुआवज़े के साथ हर महीने 10 लाख रुपये मेंटेनेंस की मांग की है। अभिनेत्री ने पति पर घरेलू हिंसा और आर्थिक शोषण से जुड़े कई नए गंभीर आरोप लगाए हैं।

शुक्रवार, 12 दिसंबर को कोर्ट ने सेलिना जेटली और पीटर हाग को 27 जनवरी तक अपने-अपने इनकम एफिडेविट जमा करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पीटर हाग से घरेलू हिंसा के तहत दर्ज शिकायत पर जवाब मांगा गया है। यह मामला नवंबर में दायर याचिका की पहली सुनवाई के दौरान सामने आया।

याचिका में दावा किया गया है कि 15 साल की शादी के दौरान सेलिना के साथ शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण किया गया उन्हें वर्बल एब्यूज किया गया और लंबे समय तक उन्हें पीटर द्वारा अपमानजनक व्यवहार झेलना पड़ा।

रेखा को नहीं पसंद था मुकेश अग्रवाल का रंग रूप, बीना रमानी का दावा: उनके मन में सिर्फ अमिताभ थे

याचिका में सेलिना जेटली ने आरोप लगाया कि उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं रहने दिया गया, प्रोफेशनल काम में पीटर हाग ने दखल दिया और कमाई तक पहुंच रोक दी। हालात ऐसे हो गए कि सेलिना पूरी तरह से पति पर निर्भर हो गईं।

सेलिना ने आरोप लगाया कि उनके पति पीटर हाग ने उनके बैंक अकाउंट्स से पैसे निकाले, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया और उनके जरूरी दस्तावेज़ व पासपोर्ट अपने कब्ज़े में रख लिया। याचिका में सेलिना ने उन्हें सेल्फिश बताया जो बच्चों के लिए भी संवेदनशील नहीं है।

फ्लैट ट्रांसफर और संपत्ति बेचने का दावा

विवाद का एक बड़ा मुद्दा मुंबई स्थित फ्लैट को लेकर भी है। सेलिना का कहना है कि जब उनके एक बच्चे और माता-पिता का निधन हो गया और वो मानसिक रूप से टूटी हुई थीं उस वक्त पीटर हाग ने उनका फ्लैट अपने नाम करा लिया और उसे किराये पर दे दिया। इसके अलावा, वियना में दोनों की साझा संपत्ति को भी कथित तौर पर बिना बताए पीटर ने बेच दिया।

याचिका में सेलिना ने कहा कि पीटर हाग ने सेलिना और बच्चों को ऑस्ट्रिया के एक छोटे से गांव में छोड़ दिया। एक पड़ोसी की मदद से सेलिना वहां से निकल सकीं। पीटर हाग ने इस साल ऑस्ट्रिया की कोर्ट में सेलिना को शादी टूटने का जिम्मेदार बताते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी।

7 एपिसोड में खेल पलट देने वाली क्राइम थ्रिलर, IMDb पर 7.8 रेटिंग के साथ बनी दर्शकों की फेवरेट

सेलिना की कानूनी टीम के मुताबिक, ऑस्ट्रिया की कोर्ट ने उन्हें बच्चों से रोज़ एक घंटे फोन पर बात करने की इजाज़त दी है। सेलिना का दावा है कि भारत में कानूनी कार्रवाई शुरू करने के बाद से उन्हें बच्चों से संपर्क करने से रोका जा रहा है।

गौरतलब है कि नवंबर 2025 में भी सेलिना जेटली ने पति पर कई संगीन आरोप लगाए थे, जिनमें अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए दबाव, धमकी, ब्लैकमेलिंग, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न जैसे आरोप शामिल थे।