Celina Jaitly: बॉलीवुड में एक समय पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) अब भले ही फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। मगर आज वो अपने कई नेक कामों की वजह से जानी जाती हैं। इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा एक्ट्रेस के चरित्र पर सवाल उठाया गया, जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ट्विटर यूजर उमैर संधू द्वारा सेलिना जेटली के कैरेक्टर पर सवाल उठाया है। वो खुद को सेंसर बोर्ड का सदस्य और फिल्म क्रिटिक बताता है। इतना ही नहीं वो खुद को बॉलीवुड के एडल्ट गॉसिप का जर्नलिस्ट भी कहता है। अक्सर देखा जाता है कि संधू किसी ना किसी सेलेब्स को लेकर ट्वीट करता है। हालांकि, उसे कोई एंटरटेन नहीं करता है। मगर इस बार उसने जब एक्ट्रेस सेलिना जेटली के बारे में गलत अफवाह फैलानी चाही तो एक्ट्रेस ने भी उसे आड़े हाथों ले लिया और उसे करारा जवाब दिया है।
सेलिना ने दिया ट्वीट का जवाब
संधू ने सेलिना के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी हीरोइन हैं, जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) के साथ सो चुकी हैं।’ अब इस ट्वीट को देखने के बाद एक्ट्रेस गुस्से से भड़क उठीं और जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय संधू, आपकी समस्या को ठीक करने के और भी तरीके हैं…जैसे डॉक्टर के पास जाना, आप इसे एक बार जरूर आजमाएं!’ इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर सिक्योरिटी को भी टैग किया है और संधू के खिलाफ एक्शन लेने की रिक्वेस्ट भी की है।
3 बच्चों की मां हैं सेलिना
आपको बता दें कि सेलिना जेटली रियल लाइफ में 3 बच्चों की मां हैं। उन्होंने साल 2011 में पीटर हाग से शादी की थी। इस शादी से एक्ट्रेस के दो 11 साल के जुड़वां बच्चे और एक पांच साल का बेटा आर्थर है। वो पति के साथ ऑस्ट्रेलिया में सेटल हैं। वो चकाचौंध भरी दुनिया से दूर हैं और अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।