‘अनुपमा’ में अनुज की भूमिका के लिए मशहूर हुए अभिनेता गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीत लिया है। गौरव खन्ना भारत के पहले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बन गए हैं। पहले सीजन के विजेता बनने के बाद गौरव को ट्रॉफी के साथ शेफ का कोट पहनाया गया। अभिनेत्री निक्की तंबोली ने पहली रनरअप रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश तीसरे स्थान पर रहीं। मिस्टर फैसू और राजीव अदातिया भी फाइनलिस्ट में शामिल थे, लेकिन टॉप 3 में जगह बनाने में असफल रहे।

ग्रैंड फिनाले में जजों- शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना और फराह खान के अलावा शेफ संजीव कपूर भी खास मेहमान थे। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी नजर आए।

गौरव ने इस सीजन में अपने खाना पकाने के टैलेंट से सभी को हैरान कर दिया। फाइनल एपिसोड में भी उन्होंने अपनी डिश और क्रिएटिविटी से जजेस को खुश कर किया और उसका नतीजा से हुआ कि वो अब इस सीजन के विनर हैं। खिताब के साथ गौरव ने 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती।

किस डिश ने जीता जजेज का दिल?

फिनाले राउंड में गौरव ने अपनी बेहतरीन कटहल और डेजर्ट आइसक्रीम से जजों का दिल जीत लिया। जजेज उनकी क्रिएटिविटी देखकर हैरान थे और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। फिनाले एपिसोड के दौरान गौरव जजेज के सामने अपनी पहली डिश पेश करते हुए भावुक हो गए और संजीव कपूर और रणवीर बरार दोनों ने उन्हें हिम्मत दी।

गौरव ने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर, मैं कैमरे पर कभी नहीं रोया, मैं अपनी भावनाओं को दूर रखता हूं। यह मेरा पहला रियलिटी शो है।” संजीव ने उन्हें सलाह दी, “अब तक शायद इमोशन्स से भागकर यहां तक ​​पहुंचें। आज से जिंदगी शुरू करो, इमोशन्स से जुड़ के।” सभी जज आए और उन्हें गले लगाया और उनका हौसला बढ़ाया।