‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अलावा अब एक और शो है, जो शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है और इस शो का नाम है ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’। टीवी के अलावा सोशल मीडिया पर इसके कई छोटे-छोटे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोगों को टीवी सेलेब्स की कुकिंग स्किल्स देखने को मिल रही है। भले ही इस कुकिंग शो को टीआरपी लिस्ट में जगह न मिली हो, लेकिन यह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अब जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है और इसके पहले सीजन का इसका विनर मिल जाएगा।

हर कोई इसके विनर का नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है और अब ऐसे में कौन इसका विजेता होने वाला है उसका नाम पहले ही रिवील हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट शो का खिताब अपने नाम कर सकता है।

Entertainment News LIVE Updates: ‘मॉम’ के सीक्वल में खुशी कपूर होंगी हीरोइन, आईफा 2025 में करीना ने जमाया रंग

टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट ने बनाई जगह

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में जिन कंटेस्टेंट्स ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है उनका नाम तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैजल शेख हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, हाल ही में इसका एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें शूटिंग कर रहे 5 कंटेस्टेंट्स गोल्डन एप्रन पहने हुए दिखाई दे रहे थे। उनका ये वीडियो कई फैन पेज ने भी शेयर किया था।

कौन बना शो का विनर?

अब इन 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन इसका विनर बनने वाला है, उसका नाम भी रिवील हो गया है। इंडिया फोरम की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम कर लिया है। शो के दौरान उनका सफ़र बेहद रोमांचक रहा। पहले एपिसोड में उन्हें बताया गया कि उनका खाना बेस्वाद है लेकिन वह अंत में उन्होंने काफी सीख लिया और जजों ने बार-बार उनकी तारीफ की है। अब उनके शो जीतने की खबर ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि, अभी तक यह ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म नहीं हुआ है कि गौरव ने ही शो जीता है। इसके लिए फैंस को फिनाले का इंतजार करना होगा।

तेजस्वी के फैंस हुए नाराज

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर वायरल हुई कि गौरव खन्ना ने ये शो जीत लिया है, तो लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने उन्हें बधाई दी, तो कुछ ऐसे भी थे जिन्हें ये बात रास नहीं आई। कुछ यूजर ने कहा कि वो तेजस्वी को विनर देखना चाहते हैं।

IIFA Awards 2025 Winners List: कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर, ‘लापता लेडीज’ को मिले 5 अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट