Sana Khaan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khaan) और मशहूर कोरियोग्राफर मेलविन लुईस (Melvin Louis) का ब्रेकअप हो चुका है। ऐसे में सना अपने इंस्टाग्राम से लगातार अपनी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करती नजर आईं। सना ने मेलविन पर धोखा देने के साथ ही मोलेस्टेशन का आरोप भी लगाया था। आखिरकार इस पूरे मामले पर कोरियोग्राफर का जवाब आया है।
मेलविन ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चुप्पी तोड़ी है। मेलविन लुईस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और सना खान की एक ऑडियो चैट शेयर करते हुए लिखा कि ‘तुमने मेरा मजाक उड़ाया! तुमने मेरी जाति और मेरी त्वचा के रंग का भी मजाक उड़ाया! तुमने मेरे परिवार का मज़ाक उड़ाया! तुमने घृणित आरोपों के साथ मेरे सबसे पसंदीदा लोगों का मज़ाक उड़ाया! तुमने ऐसा करने में अपना सर्वश्रेस्ठ दिया! मुझे आशा है कि अब तुम ऐसा करके जनता के बीच बेहतर महसूस कर रही होगी।
मेलविन लुईस ने आगे लिखा कि ये संदेश उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने बहुत जल्दी निर्णय नहीं लिया या फिर बिना किसी निष्कर्ष के ही फैसला नहीं लिया। मुझे आप सभी लोगों के नाम याद हैं और आप सभी लोगों को मेरा सम्मान। धन्यवाद की आप लोगों ने किताब को केवल उसके कवर से नहीं आंका। मालूम हो कि सना ने न सिर्फ केवल मेलविन पर आरोप लगाया बल्कि उन्होंने उसकी पूरी फैमली को लेकर कहा कि- ‘वो छोड़ो उसकी पूरी फैमिली कैरेक्टर लेस है’।
सना ने एक्स बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस कैरेक्टर लेस आदमी ने एक 18 साल की लड़की को भी प्रेग्नेंट कर दिया था। सना ने बताया कि एक एडवोकेट ने उन्हें मैसेज कर बताया था कि एक 18 साल की लड़की प्रेग्नेंट हो गई थी। शायद उससे कोई वादा किया गया था। भगवान जानता है क्या वादा किया होगा। इसके बाद वह लड़की डिप्रेशन में चली गई। वह लड़की फिर उस एडवोकेट से मिली। वह उसकी काउंसलर थीं। इसके बाद लड़की लॉस्ट हो गई।