डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने सेंसर बोर्ड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि वह सेंसर बोर्ड से लड़ते-लड़ते थक गए हैं। उन्होंने कहा, मैं एक योद्धा नहीं बल्कि एक असहाय फिल्म मेकर हूं। दरअसल सेंसर बोर्ड ने भट्ट की आने वाली फिल्म ‘राज रीबूट’ के प्रोमो को मिले सर्टिफिकेट मिलने पर कही है। बता दें कि फिल्म के प्रोमो को सिनेमाघरों में के लिए ‘यू/ए’ और टीवी पर दिखाने के लिए ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है।
इस पर बात करते हुए भट्ट ने कहा, “मैं हैरान हूं। थक गया हूं। मुझे टीवी के लिए सेंसर के सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों होनी चाहिए? ‘आहट’ और ‘फियर फाइल्स’ को सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन डरावनी नहीं होते हुए भी मेरी फिल्म के 20 सेकंड के प्रोमो को सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। मैं क्या कहूं?” उन्होंने कहा कि वह इसे कैसे बदल सकते हैं। आखिर वह एक फिल्मकार हैं, योद्धा नहीं। यदि वह योद्धा होते तो शायद कुछ करते।
‘राज रीबूट’ में इमरान हाशमी, कीर्ति खरबंदा और गौरव अरोड़ा जैसे कलाकार हैं। विशेष फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस की यह फिल्म 16 सितम्बर को रिलीज होगी।
बता दें कि आने वाली फिल्म राज रीबूट से पहले ‘राज’ सीरीज़ की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इस सीरीज की सबसे पहली फिल्म ‘राज’ साल 2002 में आई थी। इसमें बिपाशा बसु और डीनो मौर्या ने साथ काम किया था। इसके बाद साल 2009 में आई ‘राज: द मिस्ट्री कॉन्टिन्यूज़’, जिसमें कंगना रनौत, इमरान हाशमी और अध्ययन सुमन लीड रोल में थे। फिर साल 2012 में आई ‘राज 3’, जिसमें एक बार फिर बिपाशा बसु आईं और उनके साथ ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी लीड रोल में दिखे। इनमें सबसे सफल पहली फिल्म ‘राज’ रही। अब विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनीं ‘राज रीबूट’ आपके अंदर खौफ पैदा करने के लिए बिल्कुल तैयार है। बता दें कि इमरान इससे पहले क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर बनी फिल्म अजहर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ प्राची देसाई और नरगिस फाखरी थे।
Read Also: ‘राज रीबूट’ के लिए अरिजीत सिंह का गाना ‘लो मान लिया’ लॉन्च, देखें वीडियो
Read Also:शूटिंग के बाद रात में सो नहीं पाती थी राज रीबूट की एक्ट्रेस, जानें किससे लगता था डर
A photo posted by Raaz Reboot (@raazreboot) on