सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत मूवी ‘ए फ्लाइंट जट’ की तुलना ‘जय संतोष मां’ मूवी से की है। निहलानी ने मूवी की तारीफ करते हुए लिखा है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाएगी। निहलानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘#FlyingJatt is an Indian Superhero graced by Wahe Guru ji. Will create a History at BO; may remind us of film JaiSantoshiMaa. @iTIGERSHROFF.’ जब फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा और टाइगर की मां आयशा ने निहलानी का शुक्रिया अदा किया तो उन्होंने कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है’। इसके साथ ही निहलानी ने उन्हें बधाई भी दी। ट्विटर पर अपने आपको ‘Producer Director A True Indian’ बताने वाले निहालनी ने कहा कि जब कोई फिल्म अच्छी होती है तो अच्छा लगता है।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने निहलानी के हवाले से लिखा है, ‘मूवी में कई जगह ऐसी थी, जहां मेरा ताली बजाने का मन किया। मुझे लगता है कि बच्चे भी ताली बचाएंगे। फिल्म में कई पॉजिटिव चीजें हैं।’ साथ ही उन्होंने फिल्म में टाइगर के करेक्टर सुपरहिरो की भी तारीफ की।
Read Also: VIDEO:ए फ्लाइंग जट्ट का गाना ‘बीट पे बूटी’ रिलीज, देखने को मिले टाइगर और जैकलीन के धांसू मूव्स
गौर करने वाली बात यह है कि इस फिल्म को प्रोड्यूस एकता कपूर की कंपनी बाालजी मोशन पिक्चर्स ने ही किया है, जिसकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ और सेंसर बोर्ड के बीच काफी विवाद हुआ था। सेंसर बोर्ड चाहता था कि उड़ता पंजाब में कई सारे कट्स लगाए जाएं। लेकिन सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ फिल्ममेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया। इसके बाद हाईकोर्ट ने मूवी को केवल एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दे दिया।
साथ ही टीओआई की रिपोर्ट में पहलाज हवाले से लिखा गया है, ‘इस मूवी की उड़ता पंजाब से तुलना ना करो। यह बतौर प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी का व्यक्तिगत मत है। मैं यहां पर सेंसरबोर्ड के प्रमुख के तौर पर बात नहीं कर रहा, बल्कि एक फिल्ममेकर के तौर पर बात रख रहा हूं। मैंने दर्शक के तौर पर जो महसूस किया वह ट्वीट किया है।’
यहां देखें मूवी का ट्रेलरः