बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों में प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। वो लॉकडाउन के बीच भी अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे और लगातार एक के बाद एक फिल्मों के ट्रेलर पोस्टर रिलीज़ कर रहे हैं। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अपनी अपकमिंग वेब फिल्म ‘मर्डर’ वेब की घोषणा की जिसके रिलीज होने से पहले ही वह लीगल ट्र्बल में फंस गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म तेलंगाना में 2018 में हुए एक हॉरर किलिंग के मामले पर बेस्ड है। खबर है कि विक्टिम के पिता ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस फिल्म का विरोध किया है उनका मानना है कि इस पर फिल्म बनना सही नही है। विक्टिम के पिता का कहना है कि उनकी तस्वीरें भी राम गोपाल वर्मा के पोस्टर में यूज की जा रही हैं। नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा के खिलाफ तेलंगाना के मिर्यालागुड़ा टाउन में केस भी कर दिया गया है।

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘जो केस फाइल किया गया है उसका जवाब उनके वकील देंगे। उन्हेोंने किसी भी कास्ट का जिक्र नहीं किया है साथ ही यह एक ऐसे सब्जेक्ट पर बनी फिल्म है जो पब्लिल डोमेन में है। यह सिर्फ क्रिएटिव वर्क है, किसी की छवि खराब करने के लिए नहीं।’

पिछले दिनों राम गोपाल वर्मा के बैनर तले एडल्ट स्टार मिया माल्कोवा स्टारर उनकी फिल्म ‘क्लाइमेक्स’ रिलीज हुई थी। उसके बाद उन्होंने एक और फिल्म ‘नेकेड’ (Naked Nanga Nagnam) का ट्रेलर रिलीज किया था। रामू यहीं नहीं रुके हैं हाल ही में उनहोंने अपने ट्विटर पर फिल्म ‘किडनैपिंग ऑफ कैटरीना कैफ’ (Kidnapping of Katrina Kaif) का पोस्टर जारी किया।

रामू ने लिखा, ‘सिनेमाघरों को भूल जाइये, फिल्मों का भविष्य ना सिर्फ ओटीटी प्लेटफार्म पर है बल्कि पर्सनल एप्प पर भी है।’ राम गोपाल वर्मा ने ना सिर्फ इस फिल्म का पोस्टर जारी किया, बल्कि इससे पहले ‘द मैन हु किल्ड गांधी’ (The Man Who Killed Gandhi) नाम की फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था।