पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ (Carry On Jatta 3) को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ही स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी विवाद छिड़ गया है। फिल्म के मेकर्स पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा-3’ के मेकर्स के खिलाफ जलंधर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत शिव सेना हिंद की यूथ कमिटी के अध्यक्ष इशांत शर्मा और पंजाब शिव सेना के चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने दर्ज करवाई। शिकायतकर्ताओं ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की और बताया कि ‘उन्होंने शिव सेना हिंद की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है। ‘कैरी ऑन जट्टा-3′ में एक आपत्तिजनक सीन दिखाया गया है, जिसमें हवन हो रहा था और इसी बीच गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नु ढिल्लों और गुरप्रीत घुग्गी आकर हवन कुंड में पानी डाल देते हैं। इसे हिंदुओं की रस्म का अपमान बताया जाता है।’ उनका मानना है कि ‘हिंदू धर्म में जब भी कोई रस्म या पूजा-पाठ किया जाता है तो सबसे पहले हवन किया जाता है।’

डायरेक्टर के घर के बाहर करेंगे प्रोटेस्ट

अब इसी सीन को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में मांग की गई है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जुर्म में धारा 295 के तहत मेकर्स पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर इससे पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो 153 धारा लगाई जाए। मेकर्स पर हिंदुओं को टार्गेट करके टीआरपी बढ़ाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं ने ये भी कहा कि अगर इस पर एक्शन नहीं लिया जाता है तो वो फिल्म के डायरेक्टर कंग और गुरप्रीत घुग्गी के घर के बाहर प्रोटेस्ट करेंगे।

इतना कलेक्शन कर चुकी है फिल्म

गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की फिल्म को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 10.12 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन 10.72 करोड़। वहीं, फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो ये अब तक 20 करोड़ 84 लाख रुपए से ज्यादा कमाई कर चुकी है।