बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी की अपकमिंग फिल्म ‘कार्बन-अ स्टोरी ऑफ टुमॉरो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में जैकी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और प्राची देसाई भी हैं। फिल्म ऐसे सब्जेक्ट पर बनी है जो हमारे आने वाले कल को दर्शाती है। आज देश और दुनिया की गंभीर समस्याओं में से एक है पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण का मुद्दा। फिल्म का सब्जेक्ट भी इसी मुद्दे पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे धरती पर प्रदूषण बढ़ने के चलते ऑक्सीजन की कमी आ जाती है। वहीं एक समय ऐसा भी आता है जब धरती पर ऑक्सीजन ही नहीं बचती, इस दौरान लोगों को सिलेंडर में ऑक्सीजन को बंद करके बेचा जाने लगता हैं।
इस ट्रेलर के माध्यम से दुनिया के आने वाले कल की तस्वीर को दिखाया गया है। यह ट्रेलर देखते वक्त आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, कि अगर आने वाले वक्त में ऐसा हुआ तो फिर जिंदगी कैसे चलेगी। फिल्म का ये सब्जेक्ट एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग मेसेज के तौर पर पेश किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग से जिसमें वह कहते हैं, ‘जब शटल से नीचे आते हैं तो उस वक्त धरती पर सिर्फ कार्बन ही कार्बन दिखाई देता है।’ कहानी 2067 में जाकर बुनी गई है जहां साल 2017 की बात की जा रही है। ट्रेलर में बताया जाता है कि ‘एक वक्त था जब धरती पर ऑक्सीजन फ्री थी, लेकिन आज ऑक्सीजन एक प्रोडक्ट है।’
A post shared by Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) on
A post shared by Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) on
A post shared by Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) on
A post shared by Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) on