Captain Miller Box Office Day 1: साउथ एक्टर धनुष के लिए ये नया साल कमाल का साबित हो रहा है। 12 जनवरी को उनकी फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने 8 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया। मूवी लवर्स को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। ओपनिंग डे की कमाई को लेकर जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक फिल्म ने कुल 8.65 करोड़ का बिजनेस किया है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म की तमिल में 40.99% ऑक्यूपेंसी रही। हिंदी में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 6.92% रही और कन्नड़ में ‘कैप्टन मिलर’ की ऑक्यूपेंसी 7.92% रही।

पोंगल के बीच रिलीज इस फिल्म पर त्योहार का असर नहीं पड़ा। ‘कैप्टन मिलर’ की टक्कर शिवकार्तिकेयन की साई-फाई एडवेंचर, ‘अयालान’ के साथ थी। हालांकि धनुष की फिल्म पर इसका असर नहीं पड़ा। ‘अलायन’ ने 4 करोड़ से ओपनिंग की, जबकि धनुष की फिल्म ने दोगुने से अधिक का बिजनेस किया है।

भले ही ‘कैप्टन मिलर’ ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन यह धनुष की आखिरी फिल्म ‘वाथी’ की शुरुआत को मात देने में असफल रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘वाथी’ ने तमिल और तेलुगु भाषाओं से 9.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ को 50 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया गया है।

धनुष की ये फिल्म बड़ी हिट साबित होने की उम्मीद है। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस हफ्ते के अंत तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर सकती है।