Tamilrockers Leaks Captain Marvel Full Movie Online to Download: हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज के चंद घंटों के बाद ही पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक भी हो गई है। तमिलरॉकर्स पर कैप्टन मार्वल फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं का प्रिंट उपलब्ध हैं। हमेशा नई रिलीज को अपना शिकार बनाने वाली गैरकानूनी वेबसाइट ने इस बार हॉलीवुड फिल्म को भी नहीं बक्शा है। ‘कैप्टन मार्वल’ के लीक हो जाने से फैन्स को गहरा सदमा लगा है।

तमिलरॉकर्स ‘कैप्टन मार्वल’ का फुल प्रिंट लीक करने के बाद उसे फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा कर रहा है। तमिलरॉकर्स पर बैन लगने के बाद भी वेबसाइट्स नए डोमेन से फिल्म को लीक करने में कामयाब हो रही है। हॉलीवुड के अलावा तमिलरॉकर्स बॉलीवुड की नई रिलीज फिल्मों को भी अपना शिकार बनाता है। इस लिस्ट में ‘लुका-छुपी’, ‘सोनचिड़िया’, ‘टोटल धमाल’, ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’ और ‘द एक्सीडेटल प्राइम मिनिस्टर’ समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।

कैप्टन मार्वल महिला प्रधान सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म में Brie Larson, Samuel L Jackson, Djimon Hounsou, Clark Gregg और Jude Law जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म अभिनेत्री Brie ने कहा था कि उनका मानना है कि समाज को जेंडर भेदभाव में अभी भी पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं इस बात की पुष्टि करना चाहती हूं कि जब आप फिल्म देखें तो मैं आपको एक मजबूत किरदार निभाते हुए नजर आऊंगी। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)