हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका’ स्टार एक्टर क्रिस इवांस (Chris Evans) एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनकी लव लाइफ की चर्चा चारों तरफ होने लगी है। एक्टर को लेकर खबर सामने आ रही है कि क्रिस ने गर्लफ्रेंड के साथ सीक्रेट वेडिंग कर ली है। पिछले काफी से दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे मीडिया में खूब रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हॉलीवुड स्टार की एक फोटो सामने आई है, जिसके बाद सीक्रेट वेडिंग के चर्चे होने लगे हैं।
‘कैप्टन अमेरिका’ फेम क्रिस इवांस की वेडिंग की खबर लोगों के लिए शॉकिंग हो सकती है। मगर उनके फैंस इस खबर के सामने आने के बाद बेहद ही खुश हैं। एक्टर को 42 साल की उम्र में 26 साल की एक्ट्रेस अल्बा बपिस्ता से प्यार हुआ है। सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो सामने आने के बाद सीक्रेट वेडिंग के चर्चे होने लगे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते और वेडिंग की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। बताया ये भी जा रहा है कि इनकी वेडिंग सेरेमनी में ‘आयरन मैन’ एक्टर रॉबर्ट डॉवनी और ‘थोर’ स्टार क्रिस हेम्सवर्थ पहुंचे थे। इस वेडिंग फंक्शन से इनकी भी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से पेज सिक्स ने शादी की खबर को कंफर्म किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि कपल ने Massachusetts में शादी की है। इनकी इंटीमेट वेडिंग में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फोटोज को कपल की शादी का सबूत माना जा रहा है। हालांकि, अभी क्रिस और बपिस्ता की ओर से इस पर मुहर लगाना बाकी है।
कौन हैं अल्बा बपिस्ता?
अगर क्रिस इवांस की गर्लफ्रेंड अल्बा बपिस्ता के बारे में बात की जाए तो उन्हें वॉरियर नन के रोल के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपना इंग्लिश डेब्यू नेटफ्लिक्ट से किया था, जिसे पिछले साल ही रिलीज किया गया था। पुर्तगीस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में पुर्तगीस सीरीज Jardins Proibidos से की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने A Impostora, Filha da Lei, A Criação और Jogo Duplo में भी काम किया है।
