77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) का आगाज हो चुका है, इंटरनेशनल से लेकर बॉलीवुड सितारे इसमें शिरकत कर रहे हैं। इस बार कान्स में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और शोभिता धुलिपाला ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है, इसके साथ ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी भी इंडिया को रिप्रेजेंट कर रही हैं।

प्लास्टर के साथ कान्स की शोभा बढ़ाएंगी ऐश्वर्या राय!

कान्स की शान ऐश्वर्या राय भी कान्स के लिए रवाना हो चुकी हैं, उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह अपनी बेटी आराध्या के साथ थीं, लेकिन जो बात उनके फैंस को परेशान कर रही है वो था उनके हाथ पर चढ़ा प्लास्टर। जी हां! ऐश्वर्या राय के दाएं हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ है, जिसके साथ वह कान्स में शिरकत करने वाली हैं।

उर्वशी रौतेला का दिखा ऐसा अंदाज

उर्वशी रौतेला जो पहले भी कान्स में शिरकत कर चुकी हैं, इस बार भी रेड कार्पेट पर अदाएं दिखा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कान्स फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्में वह पिंक कलर के रफल्ड आउटफिट में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें कान्स की ओपनिंग सेरेमनी की है। तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने ड्रेस डिजाइनर का भी जिक्र किया है।

कियारा कर रहीं डेब्यू

इस बार कियारा आडवाणी भी कान्स की रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर की शोभा बढ़ाएंगी। कान्स के रेड कार्पेट पर उन्हें देखने के लिए उनके सभी फैंस काफी उत्साहित हैं।

अदिति राव हैदरी

‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी लोरियल के राजदूत (L’Oréal) की ब्रैंड एंबेसडर के रूप में कान्स में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाएंगी। ये तीसरी बार ये है जब एक्ट्रेस कान्स में शिरकत करने जा रही हैं। इससे पहले वह 2022 और 2023 में कान्स में शिरकत कर चुकी हैं।

शोभिता धुलिपाला

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही है। उनके फैंस उन्हें रेड कार्पेट पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘मंकी मैन’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया है।

दीपिका को मिस करेंगे फैंस

दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं और इस कारण वह कान्स में शिरकत नहीं करेंगी। बता दें कि हाल ही में हुए Met Gala में भी दीपिका नजर नहीं आईं, उस वक्त वह अपने पति एक्टर रणवीर सिंह के साथ बेबीमून एन्जॉय कर रही थीं।