Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल को शुरू हुए आज 4 दिन हो गए हैं और अब तक ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर नहीं नजर आईं। कई बॉलीवुड स्टार्स ने कान्स की रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। जैकलीन फर्नांडीज ओपनिंग सेरेमनी में नजर नहीं आईं, लेकिन तीसरे दिन उन्होंने अपनी खूबसूरती से इस इवेंट में चार चांद लगा दिए। फर्नांडिस भारतीय सिनेमा को रिप्रेजेंट करने फ्रेंच रिवेरा पहुंचीं और उन्होंने ‘वुमेन इन सिनेम’ पहल में सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की।

2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारे शामिल होंगे, जिनमें ऐश्वर्या राय और नवोदित जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर जैसे इवेंट रेगुलर शामिल हैं। उर्वशी रौतेला और पायल कपाड़िया जैसी कुछ अन्य हस्तियां पहले ही 78वें फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। ‘लापता लेडीज’ की फूल कुमारी यानी नितांशी गोयल ने इस बार डेब्यू किया। उन्होंने रेड कार्पेट पर अपनी पहली वॉक की, जिसमें उन्होंने दिग्गज भारतीय एक्ट्रेसेस को श्रद्धांजलि दी।

जैकलीन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर और व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जिसके ऊपर कई सारी चेन से बना एक डिजाइन था। उन्होंने इस साल के नो न्यूडिटी एंड नो वॉल्यूम का पालन करते हुए अपना आउटफिट चुना था। जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। अपने आउटफिट के साथ उन्होंने बन बांधा हुआ था।

मैचिंग इयररिंग्स, ब्लैक पंप्स और मिनिमल मेकअप के साथ उनका लुक और भी खूबसूरत लग रहा था। वह रेड सी फिल्म फेस्टिवल की नई पहल के तहत पहचाने जाने वाले दुनिया भर के टॉप 6 लोगों में से एक थीं, जिसमें सारा तैबा, एल्हाम अली, अमीना खलील, एंगफा वराहा, गया जिजी और रुंगानो न्योनी शामिल थीं। जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कीं।

नितांशी गोयल का कान्स लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल में नए लोगों में पुरस्कार विजेता फिल्म ‘लापता लेडीज’ की नितांशी गोयल भी शामिल थीं, जिन्होंने दो लुक चुने। रेड कार्पेट वॉक के लिए, उन्होंने गोल्ड टोन्ड पैटर्न, लॉन्ग ट्यूल और एक छोटी सी लैसी ट्रेन के साथ एक काले रंग का स्ट्रैपलेस स्ट्रक्चर्ड गाउन चुना। दूसरे लुक के लिए, उन्होंने मोतियों से सजी एक पारंपरिक लहंगा साड़ी पहनी। उनके बालों को पीछे की ओर बांधकर, फ्रेम किए गए फोटोज के साथ दिग्गज सितारों रेखा, मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस को श्रद्धांजलि दी।