हर बार की तरह इस बार भी ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival) में ऐश्वर्या राय के लुक्स का बोलबाला है। 77वें कान्स फिल्म फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय अपने हाथ में प्लास्टर लिए पहुंची हैं। तकलीफ के बावजूद वह रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। पहले दिन उन्होंने अपने आउटफिट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और दूसरे दिन भी उनका लुक देखते ही बन रहा था। इसके साथ ही इस साल कान्स में डेब्यू करने वाली कियारा आडवाणी ने भी स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ी।

दूसरे दिन ऐश्वर्या ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक का डिजाइन किया गया एक शिमरी गाउन पहना था। जो ग्रीन और सिल्वर शेड में था। ऐश्वर्या के इस आउटफिट का शोल्डर डिजाइन काफी यूनिक था। उनके इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि कान्स में ऐश्वर्या के इस लुक ने चार चांद लगा दिए हैं।

ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ कान्स 2024 में पहुंची हैं। पहले दिन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आराध्या अपनी मॉम को भीड़ में चलते समय मदद कर रही थी।

कियारा के लुक ने दिखाया कमाल

कियारा आडवाणी ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है और इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने अपने कान्स लुक की झलक दिखाई है। कियारा बतौर L’Oreal Paris की ब्रैंड एंबेसडर में से एक हैं और वह रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

कियारा ने अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह ऑफ व्हाइट कलर के हाई स्लिट गाउन में कार से उतरती नजर आ रही हैं। कियारा का ये आउटफिट प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस के साथ कियारा ने मोती वाले इयररिंग्स पहने हैं।

कियारा के साथ ही शोभिता धुलिपाला ने भी कान्स में डेब्यू किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह डार्क पर्पल कलर के स्पार्कलिंग जंपसूट में नजर आ रही हैं। शोभिता के इस आउटफिट की कीमत 1,80,000 बताई जा रही है।