Entertainment News Highlights 25th May: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। अनुराग कश्यप कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में पहुंचे। इवेंट में उनकी फिल्म ‘कैनेडी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस फिल्म को पूरी दुनिया के कलाकारों ने सम्मान दिया है। इसे फेस्ट में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। रेणुका शहाणे ने वेडिंग एनिवर्सरी पर आशुतोष राणा संग तस्वीर शेयर करके खूबसूरत पोस्ट लिखा है। उनकी शादी को 22 साल पूरे हो गए हैं। वहीं, करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। उन्होंने अपने बर्थडे के मौके पर फिल्म से लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक जारी किया है। रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट का भी लुक शेयर किया जा चुका है। धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर अदिति राव हैदरी और मौनी रॉय ने भी एंट्री की है। इससे उनका ग्लैमरस लुक सामने आया है, जिसमें वो स्टाइलिश आउटफिट में पोज देते हुए नजर आई हैं।
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही में पिता को याद करते हुए एक पोस्ट किया है।
आशीष ने 60 की उम्र में शादी कर ली है। अशीष ने असम में रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
रेणुका शहाणे ने वेडिंग एनिवर्सरी पर आशुतोष राणा संग तस्वीर शेयर करके खूबसूरत पोस्ट लिखा है।
Looking back at 22 years of love, laughter & joy, through thick and thin & all things in between, Thank you @ranaashutosh10 ❤️ love you and happy anniversary to us ❤️❤️
— Renuka Shahane (@renukash) May 25, 2023
Always grateful for all the warm wishes for us from our family, friends & fans. Thank you all so much ????? pic.twitter.com/mSRql7LLp7
साउथ एक्टर कार्थी और एक्ट्रेस अनु इमैनुएल की अपकमिंग फिल्म 'जापान मेड इन इंडिया' का टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है। इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में जारी किया गया है।
Here comes our #Japan – Made in India
— DreamWarriorPictures (@DreamWarriorpic) May 25, 2023
Tamil : https://t.co/F9HmBIbN2T
Telugu : https://t.co/oqijmPbB4Z
Malayalam : https://t.co/JvEADq9GZo
Kannada : https://t.co/pt83vqQ5g3#JapanFromDiwali ?@Karthi_Offl @ItsAnuEmmanuel #Sunil @vijaymilton @sanalaman @gvprakash… pic.twitter.com/rTtJbJYpQd
हिना खान श्रीनगर में हो रही G20 समिट के लिए पहुंच चुकी हैं। उन्होंने फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इससे पहले एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था। जहां रॉकी उन्हें ड्रॉप करने के लिए गए थे।
आर.माधवन ने नितेश पांडे के निधन के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
'नदिया के पार' एक्टर सचिन को सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर स्पॉट किया गया। उनके साथ एक्ट्रेस प्रिया बापत और एक्टर एजाज खान भी दिखे हैं। इनकी तिकड़ी सिटी ऑफ ड्रीम्स के सीजन 3 में देखने के लिए मिलने वाली है। इसे 26 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार से रिलीज किया जाएगा।
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो टीवी एक्टर शालिन भनोट के साथ पवन सिंह के हिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं। इसमें दोनों कमाल के डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
जैकलीन फर्नांडिस का एयरपोर्ट से नया लुक सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस कूल लुक में दिखाई दे रही हैं। वो एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं।
नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट दी है, वह और उनकी टीम कड़ी धूप में 'पंचायत' के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
कान्स में अनुराग कश्यप, सनी लियोनी की ड्रेस संभालते दिखे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
हिना खान श्रीनगर में हो रही G20 समिट के लिए रवाना हो चुकी हैं। उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उन्हें ड्रॉप करने एयरपोर्ट आए थे। इस दौरान वह उन्हें गले लगाती दिखीं।
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का दूसरा गाना 'राम सिया राम' 29 मई को रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। उन्होंने अपने बर्थडे के मौके पर फिल्म से लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक जारी किया है। रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट का भी लुक शेयर किया जा चुका है। धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा गया है, 'दिलों को धड़कानें आ रही हैं 'रानी'।' देखिए…
सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान जी5 पर रिलीज होने जा रही है। यहां पढ़े पूरी खबर…
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म के बैन और विवादों पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा? पढ़िए पूरी खबर…
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani का पहला लुक आउट हो चुका है। धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फर्स्ट लुक जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर उन्होंने खास तरीके से अपनी बहुचर्चित फिल्म का लुक आउट किया है। पढ़िए पूरी खबर…
शाहिद कपूर की फिल्म Bloody Daddy का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 9 जून को जिया सिनेमा पर रिलीज होगी। इसे लेकर केआरके ने शाहिद कपूर की खिंचाई की है।
Shahid Kapoor’s new film #BloodyDaddy is going to be stream free on #JioCinema! Then why people will buy tickets to watch his any film in the theatre? So I believe that Shahid’s career is totally finished. His next film won’t get opening of ₹1Cr also in the theatres.
— KRK (@kamaalrkhan) May 24, 2023
भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी का शव सोनभद्र में होटल के कमरे में मिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
दिग्गज गायक टीना टर्नर का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थीं। उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।
सलमान खान का एक वीडियो एयरपोर्ट से वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने लिटिल फैन को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस उनके इस व्यवहार को काफी पसंद कर रहे हैं। देखिए वीडियो…
कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर अदिती राव हैदरी की अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया गया है। वो प्रिंसेस सोफिया दिलीप सिंह बन रही फिल्म में बतौर लीड रोल नजर आने वाले हैं। कजरी बब्बर द्वारा इसका निर्देशन किया जाएगा। इसे विवेक रंगचारी और अन्य द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को मेकर्स 2024 में रिलीज करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि वो इसे मई से जुलाई 2024 के बीच में ही रिलीज करना चाहते हैं।
शनाया कपूर की कुछ तस्वीरें दुबई से सामने आई है। वो इन दिनों भाई जहान के साथ दुबई में चिल कर रही हैं। दोनों की तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। देखिए…
टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस कार से बाहर निकल रही थीं और तभी उनके सिर में चोट लगी और उनकी मौत हो गई।
भोजपुरी निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि उनकी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए 12 दिन से होटल में रुके थे और कमरे के अंदर मृत मिले हैं। पुलिस की ओर से आशंका जताई जा रही है कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है।
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में अब उनका इसके सेट एक वीडियो लीक हुआ है, जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें वो किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं।
कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी एंट्री की है। इवेंट में एक्ट्रेस का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला है। वो स्काई ब्लू कलर के गाउन में दिखी हैं। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।