CineGram: एक बार फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसा हुआ जिसे आज भी काले दिन के तौर पर माना जाता है। एक ऐसी एक्ट्रेस जिसके साथ शर्मनाक घटना हुई तो मेकर्स ने उसका फायदा उठा लिया और उसकी वजह से एक्ट्रेस ने कम उम्र में खुदकुशी करके अपनी जान ले ली। आज हम आपको बताने वाले हैं मलयालम सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने महज 13 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की उसे खूब स्टारडम भी मिला लेकिन महज 21 साल में ही उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। या यूं कहें उसे इस उम्र में दुनिया छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

इस एक्ट्रेस का नाम है विजयाश्री, विजयाश्री इतनी खूबसूरत थीं कि इन्हें लोग मर्लिन मुनरो की उपमा देते थे। मगर इनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाईं और खुदकुशी कर ली। दरअसल विजयाश्री को उन लोगों से धोखा मिला जिनपर वो भरोसा करती थीं। क्या है वजह ये सब आपको बताएंगे, लेकिन पहले जानते हैं विजयाश्री के बारे में।

एक्ट्रेस विजयाश्री ने साल 1966 में आई फिल्म ‘चिट्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की, इस फिल्म में वो एक छोटे से रोल में थीं। विजयाश्री इस वक्त सिर्फ 13 साल की थीं, मगर फिल्म हिट रही और इनका काम लोगों की नजर में आ गया। इसके बाद उन्हें कई फिल्में मिलीं, मलयाली एक्टर प्रेम नजीर के साथ विजयाश्री की जोड़ी खूब पसंद की जाने लगीं। दोनों ने साथ में कई फिल्में की और हर फिल्म हिट हुई।

क्या था वो हादसा जिसकी वजह से विजयाश्री ने कर ली थी खुदकुशी

विजयाश्री साल 1973 में ‘पोन्नापोरम कोट्टा’ नाम की फिल्म कर रही थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें झरने के नीचे नहाने का एक सीन करना था, शूटिंग के दौरान झरने का बहाव इतना तेज था कि शूट करते वक्त उनके कपड़े खिसक गए और पूरे यूनिट के सामने ये हुआ, वो एम्बैरेस तो हुईं मगर सिचुएशन को हैंडल करते हुए उन्होंने स्थिति संभाली और शूटिंग पूरी की। मगर कैमरामैन ने इस दौरान न तो कैमरा बंद किया न वो क्लिप डिलीट की। फिल्म जब बनकर तैयार हुई और स्क्रीनिंग के लिए एक्ट्रेस पहुंचीं तो वो हैरान रह गईं। क्योंकि जहां गलती से उनका कपड़ा खुल गया था वो सीन न तो कैमरामैन ने डिलीट किया न उसे फिल्म बनते वक्त एडिट किया गया, बल्कि वो पूरा का पूरा सीन डायरेक्टर ने बिना एक्ट्रेस की इजाजत लिये फिल्म में डाल दिया। फिल्म रिलीज हुई और लोगों को पसंद भी आई और हिट हो गई। मगर फिल्म रिलीज के एक साल बाद एक्ट्रेस ने खुदकुशी कर ली।

CineGram: ‘मैं उसे मारता हुआ अच्छा नहीं लगूंगा’, जानें क्यों दिलीप कुमार को अपने नौकरों से पिटवाना चाहते थे राज कुमार

उनकी डेडबॉडी के साथ कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कैमरामैन उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था और उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस बात से एक्ट्रेस परेशान थीं और आखिर में खुदकुशी कर ली, और एक खूबसूरत और टैलेंटेड युवा एक्ट्रेस हमसे दूर हो गईं।