Ruhii Singh Whatsapp Chat Viral: ‘कैलेंडर गर्ल’ और ‘इश्क फॉरएवर’ एक्ट्रेस रूही सिंह को बीते एक महीने से एक शख्स अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। अभिनेत्री को परेशान करने वाले शख्स का दावा था कि वह फिल्ममेकर अनुराग कश्यप है। रूही को पहले लगा कि यह उनका कोई फैन है, जो उनसे शादी करना चाहता है। हालांकि मामला उस वक्त गंभीर हो गया है जब शख्स अभिनेत्री को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजने लगा।
रूही ने टीओआई से बातचीत में कहा, ”मैं अनुराग को जानती हूं, इसलिए मुझे पता है कि यह वह यह शख्स नहीं है। मैंने इस शख्स के बारे में अनुराग से भी बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि मुझे उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। मैंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की छानबीन कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”शख्स ने मुझे मैसेज करने के लिए कई नंबरों का इस्तेमाल किया। मैं लगातार नंबरों को ब्लॉक कर रही थी। यहां तक कि मैंने एक बार जवाब में भी कहा था कि मेरा शोषण करना बंद करो, वरना मैं कानूनी कार्रवाई करुंगी। हालांकि इसके बाद भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ा।”
एक्ट्रेस ने बताया, ”उसने मेरी बात के जवाब में लिखा कि वह साइबर सेल से है और वह खुद को जेल भेजना चाहता हूं। वह मुझे हर दिन पता और मिलने का समय भेजता था। साफ तौर पर वह रूकने का नाम नहीं ले रहा था।” रूही ने बताया कि उस अंजान को शख्स को इस बात की भी जानकारी थी कि वह किससे मिल रही हैं? एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”यह चौंकाने वाला था। उसे इस बात की भी जानकारी होती थी कि मैं किसके साथ हैंग ऑउट कर रही हूं। वह उन लोगों के नाम भी लेता था। हालांकि इसके बावजूद भी मैं डरी नहीं। मैं लोगों के लिए एक उदाहरण सेट करना चाहती थी, जिन्हें लगता कि वह महिलाओं का शोषण कर सकते हैं।”
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)