Pappu Yadav clashes with Adnan Sami over CAA: नागरिकता संशोधन विधेयक पर सिंगर अदनान सामी और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय पप्पू यादव के बीच ट्वीटर पर काफी बहस हो गई। ट्वीटर पर इस कानून का विरोध करते हुए पप्पू यादव ने अदनान सामी के नागरिकता का जिक्र किया और लिखा- ‘अदनान सामी का नाम जानते हैं, पाकिस्तानी गायक, उन्हें मोदी सरकार ने 1 Jan 2016 को भारत की नागरिकता दी। अब आप बताइए जब एक पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दी जा सकती थी, पहले भी हर शरणार्थी को नागरिकता देने का कानून था। तो #CAA किसलिए?आपको अपने ही देश में शरणार्थी बनाने के लिए आया है CAA।’
पप्पू यादव के इस ट्वीट पर अदनान सामी काफी नाराज हो गए और पप्पू यादव को रिसर्च करने की नसीहतें दे डाली। अदनान सामी ने जवाबी प्रतिक्रिया में लिखा- ‘पप्पू जी, आपको मेरी नागरिकता की जानकारी और तथ्य नहीं पता हैं। पहले इस पर रिसर्च करिए और अपने तथ्य सही करिए या शांत हो जाइए. आपकी अज्ञानता अभी उजागर नहीं हुई है। आपका ट्वीट बिल्कुल गलत गलत सूचनाओं से भरा है। जय हिंद।’
बता दें बात यहीं तक नहीं रूकी। पप्पू यादव दोबारा अदनान से भिड़ गए और उनको पाकिस्तानी और मुसलमान बताते हुए चाटुकार तक बोल दिया। पप्पू यादव ने ट्वीट किया- ‘अदनान सामी जी, गायक हो, चाटुकार मत बनो। तथ्य पर बात करो। आप पाकिस्तानी थे, आप एक मुसलमान हैं, मोदी सरकार के समय 1 Jan 2016 को नागरिकता आपको मिली या नहीं? जब आपको नागरिकता मिल सकती थी, तो अन्य पाकिस्तानी हिंदू, सिख, ईसाई शरणार्थी को भी मिल सकती थी? फिर नागरिकता संशोधन कानून क्यों?’
Dear Pappu,
You evidently do not know the details & facts about my citizenship. Either do your research and get your facts right or be quiet so that your ignorance is not exposed like just now!! Your tweet is absolutely WRONG & full of misinformation!! Jai Hind! https://t.co/4o62IZtcf1— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 5, 2020
अदनान सामी जी,गायक हो,चाटुकार मत बनो। तथ्य पर बात करो। आप पाकिस्तानी थे,आप एक मुसलमान हैं,मोदी सरकार के समय 1Jan 2016 को नागरिकता आपको मिली या,नहीं?
जब आपको नागरिकता मिल सकती थी, तो अन्य पाकिस्तानी हिन्दू, सिख, ईसाई शरणार्थी को भी मिल सकती थी? फिर नागरिकता संशोधन कानून क्यों? https://t.co/OOMM3ViXQG
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 6, 2020
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठे। छात्रों से लेकर फिल्म हस्तियों तक इसके खिलाफ सड़कों पर उतरे। वहीं सरकार इसके बचाव में कई सारी बातें कहीं। इसके साथ ही इसपर लोगों का समर्थन जुटाने के लिए एक नंबर भी जारी किया। इस नंबर अब तक कुल 68 लाख कॉल रिसीव की गई है।