Tigmanshu Dhulia:  बॉलीवुड निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम का है। वीडियो में मंच पर तिग्मांशु धूलिया के साथ स्‍वरा भास्‍कर और जीशान अयूब भी मौजूद नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में एंकर रुबिका लियाकत के एक सवाल पर तिग्मांशु धूलिया कहते सुनाई पड़ रहे हैं- ‘आपको मुर्गा-लड़ाई देखने की आदत हो गई है।’ वे कह रहे हैं,’आप लोगों को ना, मुर्गों की लड़ाई देखने की आदत पड़ गई है। आप सब को भी.. रोज टीवी में यही सब देखते हैं आज भी यही देख रहे हैं।’

पत्रकार तिग्मांशु से कहती हैं -सर ये वाद-विवाद है, लोकतंत्र का सबसे मजबूत पिलर..। रुबिका की बात को काटते हुए तिग्मांशु बोल पड़े- अरे मैं फिल्ममेकर हूं, ये कलाकार हैं और ये भी एक्टर हैं। मैं पॉलिटिकल एनालिस्ट थोड़े ही हूं,जो सामने चीजें दिखती हैं उस पर हम अपने विचार रखते हैं।’

इस पर आगे रुबिका कहती हैं- दोनों मेरे साथ जो हैं वह पॉलिटिकल एनालिस्ट की तरह ही बातें कर रहे हैं, तो मैं सवाल ऐसे ही पूछूंगी। रुबिका के जवाब में तिग्मांशु कहते हैं-ये तो अच्छी बात है, आप किसी पॉलिटिकल पर्सन को कहिए कि फिल्मों पर बात करके दिखाए..हम फिल्मों में काम करने के बावजूद राजनीति की थोड़ी बहुत समझ रखते हैं। जो राजनीति में रहते हैं उन्हें आर्ट कल्चर से क्या वास्ता। जिन्हें है बात कराइए मेरी।’

इसके बाद रुबिका ने कहा- ये आइडिया शानदार है। तिग्मांशु धूलिया को लेकर रुबिका कहती हैं कि ‘ठीक है आपके फेवरेट टॉपिक पर आते हैं- फिल्में। इस मुर्गा लड़ाई पर ही एक फिल्म हो जाए। त‍िग्‍मांशु कहते हैं कि अभी तो फिलहाल लड़ाई चल रही है। देखिए किस नतीजे पर पहुंचती है। फिल्म तो तब बनेगी। अगर अभी बना दी और नतीजा कुछ और निकला तो और गालियां पड़ेगी।’