एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बुलबुल’ 24 जून को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म के लिए तृप्ति को काफी तारीफें मिल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो दिल्ली में रात में घर से बाहर नहीं जाती उन्हें यहां डर लगता है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में हम जिस सोसायटी में रहते हैं वो काफी कंजर्वेटिव है। यहां मेरी बहन शाम को 7 बजे के बाद घर से बाहर नहीं जाती है। इतना ही नहीं जब मैं घर वापस आती हूं तो मैं खुद भी 8 या 9 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलती। यहां लोगों को लगता है कि लड़की होने के कारण हम लोग सुरक्षित नहीं हैं। तृप्ति के अनुसार लड़कियों को अपनी जिम्मेदारी पर ही रात में घर से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।’
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ‘जब तक वो मुंबई नहीं आई थीं तब तक उन्हें भी लोगों की तरह ऐसा ही लगता था और मुंबई पहुंचने के बाद भी वो रात में घर से नहीं निकला करती थीं, लेकिन बाद में उन्हें यह मेहसूस हुआ कि लड़की होना उनकी कोई गलती नहीं हैं। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘बुलबुल’ में तृप्ति के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म में वो पहली बार बंगाली लड़की की भूमिका निभा रही हैं।
बुलबुल में वो अपने मजबूत किरदार को निभाने का श्रेय अपनी निर्देशक अन्विता दत्ता को देती हैं। फरवरी 2019 में फिल्म की शूटिंग से पहले उन्होंने इस किरदार के लिए 2 महीने से ज्यादा वर्कशॉप की थीं। तृप्ति इससे पहले भी दो एक फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिनमें ‘लैला मजनू’ और ‘पोस्टर बॉयज’ शामिल हैं। अपने कैरेक्टर को मिल रही चौतरफा तारीफ से एक्ट्रेस काफी खुश हैं और फिलहाल बस लोगों के कमेंट्स पढ़ने में व्यस्त हैं।
बता दें इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने कड़ी मेहनत की थी। ‘बुलबुल’ की कहानी 19वीं सदी के बंगाल से प्रेरित है। जहां एक्ट्रेस ने बुलबुल एक ठकुराइन का किरदार निभाया है। इस फिल्म में तृप्ति के अलावा अविनाश तिवारी, पाउली डैम और परमब्रत चट्टोपाध्याय भी अहम किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं।