Bulbbul Trailer, Anushka Sharma, Netflix: पाताल लोक (Pataal Lok) वेब सीरीज के हिट होने के बाद अब अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन की एक और वेब सीरीज बन कर तैयार हो गई है- बुलबुल। वेब सीरीज बुलबुल (Bulbbul) का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स (Netflix) की सुपरनेचुरल थ्रिलर पर बेस्ड वेब सीरीज में आपको क्राइम, सस्पेंस, लव, हेट और बदला देखने को भी मिलेगा। मतलब ये कि इस सीरीज में हर तरह का इमोशन है। टर्न और ट्विस्ट से भरपूर बुलबुल नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होने जा रही है।

बात करें अगर बुलबुल के प्लॉट की तो ये कहानी 19वीं और 20वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो बंगाल की है। बुलबुल के किरदार में तृप्ति डिमरी हैं। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि छोटी सी बच्ची बुलबुल की शादी एक अधेड़ उम्र (राहुल बोस) के व्यक्ति महेंद्र से करा दी जाती है। वहीं बच्ची के जहन में है कि सत्या नाम के एक लड़के से उसका ब्याह हुआ है। वह उस आदमी से पूछती भी है कि सत्या कहां तो वो कहता है ‘सत्या?’ बुलबुल की शादी तो उस आदमी से हो गई है मगर सत्या से वह प्यार कर बैठी है। सत्या बुलबुल के पति का छोटा भाई है। सत्या बुलबुल को चुड़ैल की डरावनी कहानियां भी सुनाता है।

अनुष्का ने इस ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में अनुष्का ने लिखा है- ‘क्या होगा अगर बचपन में सोते हुए सुनाई गई वो कहानी अगर सच हो जाए तो?’

वेब सीरीज के ट्रेलर को काफी अच्छे रिएक्न मिल रहे हैं। सोनाली बेंद्र और मोनी रॉय ने भी अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज के ट्रेलर को पसंद किया है और साथ ही कमेंट में कहा है कि ट्रेलर काफी इंप्रेसिव और इंट्रस्टिंग है। वहीं कई यूजर्स भी कहते हुए दिख रहे हैं कि अनुष्का की ग्रोथ अच्छी है वह एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी पहचान भी बनाई और अब एक्टर सेस प्रोड्यूसर भी बन गईं और बढ़िया सब्जेक्ट दर्शकों के लिए लाती हैं।