Mark Margolis Dead: प्रशंसित टीवी शो ‘ब्रेकिंग बैड’ और ‘बेटर कॉल शाऊल’ में व्हीलचेयर से बंधे कार्टेल डॉन हेक्टर सलामांका की भूमिका निभाने वाले मार्क मार्गोलिस का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने शुक्रवार को दी है। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक मार्गोलिस का गुरुवार की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क के अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं उनका निधन हो गया। एक्टर के आखिरी समय पर उनकी पत्नी और बेटा साथ में थे। मार्क के को-एक्टर Bryan Cranston ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा,”मैं अपने दोस्त के गुजर जाने की खबर से आज बेहद दुखी हूं।”
स्पिन-ऑफ सीरीज ‘बेटर कॉल शाऊल’ के स्टार बॉब ओडेनकिर्क ने मार्गोलिस को ‘पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस’बताया है। एक आधिकारिक ‘ब्रेकिंग बैड’ सोशल मीडिया अकाउंट ने ‘बेहद प्रतिभाशाली मार्क मार्गोलिस की प्रशंसा की है।
मार्क का जन्म 1939 में फिलाडेल्फिया में हुआ था, लेकिन अपने एक्टिंग करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए वह न्यूयॉर्क चले गए थे। उन्होंने ‘स्कारफेस’, ‘ऐस वेंचुरा: पेट डिटेक्टिव’ और ‘ब्लैक स्वान’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ एचबीओ सीरीज ‘ओज़’ में सहायक भूमिकाओं के साथ एक चरित्र अभिनेता के रूप में एक सफल करियर बनाया।
मार्क को ‘ब्रेकिंग बैड’में बेहतरीन किरदार करने के लिए साल 2012 में एमी के लिए नॉमिनेट किया गया था। मार्क को ‘ब्रेकिंग बैड’में बेहतरीन किरदार करने के लिए साल 2012 में एमी के लिए नॉमिनेट किया गया था। मार्क की मौत के बाद उनके परिवार में 61 साल की पत्नी जैकलीन, साथ ही उनकी इकलौती संतान मॉर्गन और उनके तीन पोते हैं।