फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों फिल्म ‘फुले’ की बहस के बीच ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके लिए उन्हें अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, इसी बीच चाणक्य सेना और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के नेता सुरेश मिश्रा ने बड़ी घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा है कि अनुराग कश्यप का मुंह काला करने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देंगे।
अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के बाद चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ समेत कई संगठनों ने बैठक की थी। इस बैठक में उनके मुंह पर कालिख पोतने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई और साथ ही अनुराग कश्यप की निंदा भी की गई।
सुरेश मिश्रा ने कहा कि अनुराग कश्यप जैसे लोग जो ब्राह्मणों के बारे में गलत बातें फैलाते हैं और सामाजिक अशांति को बढ़ावा देते हैं, उनके साथ सख्ती से निपटना चाहिए। उनका कहना है कि ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को समाज के सामने शर्मिंदा करना चाहिए, जिससे लोगों के लिए एक उदाहरण सेट हो सके।
अनुराग कश्यप को हुआ पछतावा
हालांकि अनुराग कश्यप ने अब अपने आपत्तिजनक कमेंट के लिए माफी मांग ली है। उनका कहना है कि गुस्से में उन्होंने गलत बात कह दी है। इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप ने लिखा है, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।”
अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
अपनी पोस्ट में अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे…
क्या है विवाद?
दरअसल अनुराग कश्यप ने फिल्म के खिलाफ हो रहे विवाद पर अपनी राय रखते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। जिसमें उन्होंने देश में जातिवाद को लेकर एक बड़ा सवाल किया था। साथ ही महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समूहों द्वारा नाराजगी के कारण प्रतीक गांधी स्टारर ‘फुले’ की रिलीज में देरी पर अपनी निराशा जताई थी। उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था, इस पोस्ट में अनुराग की भाषा को देख तमाम यूजर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी। एक यूजर ने लिखा कि ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं। जिसके जवाब में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर पेशाब करने की बात लिखी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…