साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी इन दिनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्टन वन: शिवा’ को लेकर चर्चा में हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म इस फिल्म में नागार्जुन अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में एक्टर के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को लेकर अपने अनुभव पर बात करते हुए एक्टर ने हाल ही में कहा कि उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ देखकर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे पौराणिक धारावाहिक की याद आ गई।
नागार्जुन को क्यों याद आए पौराणिक शो
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नागार्जुन नंदी अस्त्र अनीश शेट्टी के रोल में नजर आ रहे हैं। हाल ही में पीटीआई से खास बातचीत में एक्टर ने कहा कि मैंने महाभारत में देखा था। जहां भगवान देवता और असुर अपने अस्त्रों का युद्ध में इस्तेमाल करते थे और इसमें मेरी रुची थी। जब मैं बच्चा हुआ करता था तो मैंने कई चित्र कथा और कॉमिक्स पढ़ी थी।
जब अयान हैदराबाद आए तो साथ में एक छोटी सी कॉमिक बुक जैसी लेकर आए थे। उसमें हर फ्रेम के बारे में जिक्र था। वह मुझे फिल्म की सारी चीजें बता रहे थे, मैं खुश था कि भारत में पहली बार कोई इस तरह की फिल्म बना रहा है। यह कहानी मुझे सभी मेरी बचपन की यादों में ले गई और मुझे हां कहने में जरा भी समय नहीं लगा। यह अपनी तरह की पहली भारतीय फिल्म है, जिसमें सामाजिक, रहस्यमयी चीजें इस स्तर पर सामने आईं।
एक्टर ने बताया रणबीर कपूर के साथ काम करने का अनुभव
नागार्जुन ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म में साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेरे पिता जी और रणबीर के दादा राज कपूर अच्छे दोस्त थे। मेरे पास उनके साथ कई फोटो भी हैं। रणबीर और आलिया के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। हमारा संबंध सहयोगी कलाकार से कहीं ज्यादा मजबूत बना है। रणबीर और आलिया अब मेरे लिए परिवार की तरह बन गए हैं।
नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर तोड़ी चुप्पी
इसी दौरान एक्टर ने अपने बेटे नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि नागा खुश है। मैं बस इतना ही देख रहा हूं और यह मेरे लिए काफी अच्छा है। अब जो होना था हो चुका है। वह चीज गुजर चुकी है। उम्मीद है धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा।