कपिल शर्मा अक्सर अपनी कॉमेडी से दर्शकों हंसाते नजर आते हैं। किसी भी मौके पर कपिल अपने फैंस को हंसाने का मौका नहीं छोड़ते हैं। द कपिल शर्मा शो अक्सर सुर्खियों में रहता है। वहीं शो के हर सेगमेंट को फैंस काफी पसंद करते हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ ने कुछ महीने पहले नए सीजन के साथ वापसी की थी। नए सीजन में कुछ नए किरदार और नए सेगमेंट की भी एंट्री हुई।
इस शो का एक खास सेगमेंट पोस्ट का पोर्टमार्टम फैंस का फेवरेट है। इस सेगमेंट में कपिल शर्मा शो में आने वाले गेस्ट सिलेब्रिटीज के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट चुनते हैं और फिर उन पर आए फैन्स और यूजर्स के कमेंट उन्हें पढ़कर सुनाते हैं। हाल ही में कपिल के शो पर रणबीर कपूर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन करने पहुंचे थे।
जहां कपिल ने रणबीर कपूर और ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर सौरव गुर्जर के एक पोस्ट का पोस्टमार्टम किया। लेकिन इस पर बवाल खड़ा हो गया और कपिल शर्मा विवादों में आ गए हैं। एक्टर सौरव गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कपिल शर्मा और उनकी टीम पर उनकी पोस्ट पर फर्जी कमेंट जोड़ने का आरोप लगाया है।
कपिल शर्मा पर भड़के सौरव गुर्जर
दरअसल सौरव गुर्जर जो डब्लूडब्लूई के सुपरस्टार भी हैं, उन्होंने दावा किया है कि कपिल शर्मा और उनकी टीम ने उनकी रणबीर कपूर के साथ वाली तस्वीर पर फेक कमेंट क्रिएट करके दर्शकों को दिखाए हैं।
सौरव ने ‘पोस्ट का पोस्टमॉर्टम’ सेगमेंट का वीडियो शेयर किया जिसमें कपिल सौरव की रणबीर कपूर के साथ पोस्ट के कमेंट्स पढ़ते हुए दिख रहे हैं। एक्टर ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आप अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा। आप लोगों को हंसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम किसी के सोशल मीडिया पर इन झूठे कमेंट्स को कैसे दिखा सकते हैं। यह स्वीकार्य नही है। जय हिंद।’
टेलीप्रॉम्प्टर से स्क्रिप्ट पढ़ने का भी लग चुका है आरोप
कपिल शर्मा को कुछ समय पहले स्क्रिप्ट पढ़कर कॉमेडी करने के लिए भी ट्रोल किया गया था। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कपिल के शो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मिरर में टेलीप्रॉम्पटर की झलक देखी गई थी। जिसके बाद स्क्रिप्ट पढ़कर कॉमेडी करने के लिए उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी।