बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं। वहीं इरा खान अकसर बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ की अपनी फोटो भी शेयर करती रहती हैं। साथ ही दोनों को कई अकसर साथ भी देखा जाता है। इसी क्रम में इरा खान ने अपनी कुछ फोटोज फैन्स के साथ शेयर की हैं। इरा खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

इरा खान ने अपनी ये फोटो इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की है। दरअसल इरा को उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर ने एक साड़ी गिफ्ट में दी है, जिसके बारे में इरा ने खुद बताया है। इसी साड़ी को पहनकर उन्होंने फोटोज शेयर की है। इस फोटोज के साथ इरा ने कैप्शन में लिखा है अपने कैप्शन लिखा है ‘बॉम्बे से खादी सूती साड़ी। रविवार की शुभकामनाएं! प्रीतम शिखर साड़ी के लिए धन्यवाद। कृपया हैंडबैग को न भूले’।

इन फोटोज में से एक फोटो में इरा खान को बॉयफ्रेंड नुपुर के पोज देते हुए भी देखा जा सकता है। इसी के साथ ये फोटोज देख फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा है ‘ब्यूटीफुल’, तो दूसरे ने लिखा है ‘आप दोनों साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं’। तो किसी ने लिखा है ‘सो क्यूट’।

इरा खान ने इससे पहले भी ग्रे साड़ी पहन फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं नुपुर शिखर के साथ भी इरा फोटो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें भी उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

उनके काम की बात करें तो इरा ने यूरिपिड्स मेडिया के एक नाटकीय रूपांतरण के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी, जिसमें हेज़ल कीच ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसका प्रीमियर दिसंबर 2019 में पूरे भारत के विभिन्न शहरों में हुआ था। वहीं इरा ने म्यूजिक का कोर्स किया है और उनके भाई जुनैद फिल्म निर्माण में पिता आमिर खान को सहायता करते नजर आते हैं।

बात दें कि इरा खान, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। वहीं फिल्म निर्माता किरण राव से 15 साल तक शादी में रहने के बाद आमिर खान ने पिछले साल जुलाई में तलाक की घोषणा की थी।