‘बिग बॉस 15’ फेम तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा पिछले कई दिनों से सुर्खियां में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में साथ रहते हुए दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े गए थे और तब से लेकर अभी तक दोनों साथ हैं। अक्सर दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा जाता है। इसी के साथ दोनों आए दिन अपनी साथ की फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते नजर आते हैं। इसी बीच कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि करण अपने हाथों से तेजस्वी के गले में चेन पहना रहे हैं।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का ये वीडियो इंस्टा बॉलीवुड नाम के एक पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में करण अपनी गर्लफ्रेंड और ‘नागिन 6’ की अभिनेत्री तेजस्वी को प्यार से गले में चेन पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों का रोमांटिक अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वो उनपर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
कपल के इस वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मुस्कुराना भी तुम्हीं से सीखा है…’ सॉग सुनाई दे रहा है। वहीं करण, तेजस्वी प्रकाश को वीडियो में किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।
जहां कुछ फैन्स उनके वीडियो पर ‘उफ्फ…’ कहते हुए रिएक्शन दिया है तो वहीं कुछ ने लिखा ‘खूबसूरत’। इसी क्रम में एक फैन ने कमेंट में लिखा है ‘कितना प्यारा कपल है’, तो किसी ने लिखा है ‘बहुत ही सुंदर’।
बता दें, कुछ समय पहले तेजस्वी प्रकाश में Indianexpress.com को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने करण कुंद्रा के साथ अपनी शादी की प्लान के बारे में बताय था। इस दौरान उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा खुलासा न करते हुए शेयर किया था कि कैसे करण ने दावा किया है कि वो इस साल मार्च में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
तेजस्वी प्रकाश ने आगे कहा था कि ‘वो मार्च में शादी करेगा। लड़की कौन होगी पता नहीं। लेकिन उन्हें यकीन था कि शादी के लिए सब कुछ पहले से ही तैयार है। करण ने मुझे ये भी साफ कर दिया है कि अगर तुम्हारे माता-पिता नहीं माने तो मैं तुम्हारे साथ भाग जाऊंगा’। उन्होंने आगे हसंते कहा था ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कोई विकल्प बचा है’।