हाल ही में डीसी स्टूडियोज ने एक्वामैन 2 का टीजर रिलीज किया है। जिसे देख दर्शक भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार करने का अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल इसका कारण एंबर हर्ड हैं। जॉनी डेप और एंबर हर्ड के कोर्ट ट्रायल वीडियोज देखने के बाद लोग उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं। ये ही कारण है कि अब फैंस ट्विटर पर फिल्म का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं।

पूर्व पति जॉनी डेप के विवादों के बावजूद एंबर हर्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं। जिससे फैंस खुश नहीं हैं और सिर्फ हर्ड की उपस्थिति के कारण एक्वामैन सीक्वल का बहिष्कार करने के लिए तैयार हैं। एक्वामैन 2 2023 की आखिरी डीसी फिल्म होगी, जिसके कारण वार्नर ब्रदर्स को सीक्वल से काफी उम्मीदें हैं।

क्या है गुस्से का कारण?
दरअसल फैंस इसलिए गुस्से में हैं क्योंकि एंबर हर्ड और जॉनी डेप का आपसी विवाद सामने आने के बाद जॉनी डेप को फैंटास्टिक बीस्ट्स में तुरंत बदल दिया गया था। उस वक्त डेप को उसमें रखना सही नहीं बताया जा रहा था। अब जब एंबर हर्ड को इस फिल्म में ले लिया गया है तो ट्विटर पर #BoycottAquaman2 ट्रेंड कर रहा है, जाहिर है, प्रशंसकों को आगामी सीक्वल में एंबर हर्ड की उपस्थिति बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है।

/

बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड का ट्रायल हॉलीवुड के इतिहास में सबसे बुरा रहा है। दोनों ने अपने ट्रायल को लाइव कराया था, जिसे देखने के बाद लोगों ने दोनों को लेकर अपने मन में अलग-अलग धारणा बना ली। कोई जॉनी डेप को नफरत करने लगा तो किसी ने एंबर हर्ड को पूरी तरह गलत बताया।

एक्ट्रेस ने डेप पर घरेलू हिंसा, मैरिटल रेप जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। एंबर का कहना था कि डेप शराब के नशे में हिंसक हो जाया करते थे और उनके साथ मारपीट किया करते थे। उन्होंने ये भी कहा था कि डेप ने अपनी शर्ट से उनका गला दबाने की कोशिश भी की थी। वहीं डेप ने एक्ट्रेस पर टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क संग अफेयर होने की बात कही थी।

जॉनी डेप ने वर्जीनिया कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था और वह केस जीत गए थे। डेप को हर्जाने के रूप में $10 मिलियन दिए जाने के साथ मुकदमा खत्म हुआ। वहीं हर्ड हर्जाने में $ 2 मिलियन का हर्जाना दिया गया।