आदित्य नारायण इन दिनों छत्तीसगढ़ वाले अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। जहां उन्होंने एक फैन का फोन छीनकर फेंका था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसके लिए उनकी खूब आलोचना भी हुई। हालांकि सिंगर ने इसपर कोई भी सफाई देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वह सिर्फ ऊपर वाले को जवाब देंगे। इसी बीच अब उस शख्स का बयान सामने आया है, जिसका फोन आदित्य ने फेंका था।

दरअसल इवेंट मैनेजर ने आदित्य के बर्ताव पर सफाई पेश की थी। उसने कहा था कि वो लड़का आदित्य को काफी देर से परेशान कर रहा था। वह बार-बार आदित्य के पैर पर फोन से मार रहा था। इसपर अब उस लड़के ने टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए पूरा वाकया बताया है। उस लड़के का नाम लवकेश चंद्रवंशी है और वह बीएससी थर्ड ईयर का स्टूडेंट है।

लवकेश ने कहा,”कॉन्सर्ट चल रहा था और मैं स्टेज के सामने खड़ा था। आदित्य सर परफॉर्म कर रहे थे। वो सबके फोन ले रहे थे और उनसे सेल्फी ले रहे थे। मैं भी वहीं खड़ा था तो मैंने भी सेल्फी के लिए उन्हें अपना फोन दिया लेकिन उन्होंने मेरे हाथ पर अपने माइक से मारा और बेवजह मेरा फोन फेंक दिया। वो हर किसी के साथ सेल्फी ले रहे थे तो मुझे लगा मेरे साथ भी सेल्फी लेंगे, इसलिए मैंने अपना फोन दिया था।”

लवकेश ने आगे कहा,”लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन सच ये है। किसी ने उन्हें नहीं मारा, हम बस उन्हें सेल्फी के लिए अपना फोन दे रहे थे। मेरा फोन फेंकने के बाद भी वो लोगों के फोन से सेल्फी ले रहे थे। उन्हें ही पता होगा की उनका मूड क्या था।”

क्या आदित्य के खिलाफ एक्शन लेंगे?

लवकेश से सवाल किया गया कि क्या आप आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे? इसपर लवकेश ने कहा, “मैं पुलिस में शिकायत नहीं करना चाहता। मैं ये नहीं करूंगा। मैं कंफर्टेबल नहीं हूं और मैं कोई एक्शन नहीं लूंगा। मैं भी डरा हुआ हूं।”

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आदित्य का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भीड़ में से एक फैन का फोन फेंकते हुए नजर आ रहे थे। लाइव शो के दौरान उनका ऐसा बर्ताव देखकर हर कोई हैरान था।