Jatadhara And Haq Box Office Collection: नवंबर के पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में दो फिल्में ‘हक’ और ‘जटाधरा’ एक साथ रिलीज हुई। एक मूवी में यामी गौतम और इमरान हाशमी नजर आए, तो दूसरे में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की जोड़ी दिखाई दी। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन धीमी शुरुआत की और अब इनका दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि यामी की ‘हक’ और सोनाक्षी की ‘जटाधरा’ ने अभी तक कितना कलेक्शन किया है।

यामी की ‘हक’ ने मारी बाजी

सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म और यामी गौतम-इमरान हाशमी स्टारर ‘हक’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है, जिसकी वजह से फैंस इसे देखने जा रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन मूवी ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, अब दूसरे दिन इसमें उछाल देखने को मिला है। शनिवार को मूवी ने 3.35 करोड़ का बिजनेस किया और अब इसका कुल कलेक्शन 5.10 करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़ें: Rowdy Rathore 2 में नजर नहीं आएंगे अक्षय कुमार? पैन इंडिया स्टार की झोली में गिरी फिल्म

क्या है फिल्म की कहानी?

बता दें कि ‘हक’ महिलाओं के अधिकार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि शाजिया बानो अपने पति अब्बास खान के खिलाफ कोर्ट जाती है। उसे अपने और अपने बच्चों के लिए मुआवजा चाहिए। यह मूवी 1985 के शाह बानो के तीन तलाक केस से इंस्पायर है।

‘जटाधरा’ का नहीं चला जादू

दूसरी तरफ इसी दिन सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर फिल्म ‘जटाधरा’ ने भी थिएटर में दस्तक दी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 1.07 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे दिन तो यह लाखों में सिमट गई है। फिल्म ने शनिवार को सिर्फ 89 लाख का बिजनेस किया। इसी के साथ ‘जटाधरा’ का कुल कारोबार 1.96 करोड़ हो गया है। बता दें कि ‘जटाधरा’ माइथोलॉजिकल सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पारंपरिक पौराणिक कथाओं और आधुनिक विज्ञान का मिश्रण देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें: OTT की इस कॉमेडी सीरीज को देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, आईएमडीबी पर रेटिंग में बनाया है रिकॉर्ड