Box Office Collection: हर शुक्रवार को सिनेमाघरों में कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है, जिनमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं। बीते हफ्ते भी दो मूवीज ने एक साथ थिएटर्स में दस्तक दी। इनमें से एक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ का चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ था, जिसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, अरशद वारसी, आफताब शिवदासानी समेत कई स्टार्स नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ फरहान अख्तर स्टारर मूवी ‘120 बहादुर’ आई, जो वॉर पर आधारित थी। दोनों ही मूवीज को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब इनके तीसरे दिन का कलेक्शन आ गया है। चलिए जानते हैं कि मूवीज ने अभी तक कुल कितना बिजनेस कर लिया है।

10 करोड़ के पार ‘120 बहादुर’

फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘120 बहादुर’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। दरअसल, इसमें 1962 की लड़ाई को दिखाया गया है। वहीं, एक्टर ने फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार प्ले किया है, जिन्होंने इस लड़ाई में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में हर कोई यह वॉर ड्रामा देखने के लिए उत्साहित था और अब उसका असर कलेक्शन पर भी साफ दिख रहा है। ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत करने वाली इस मूवी ने अब तीन दिन में 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र-अमिताभ की हिट जोड़ी वाली फिल्म ने इस विलेन की बदल दी थी किस्मत, 1 डायलॉग से रातोंरात हो गया था पॉपुलर

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘120 बहादुर’ ने पहले दिन 2.25 करोड़ कमाए। दूसरे दिन 3.85 करोड़ का बिजनेस किया और तीसरे दिन रविवार को मूवी ने 4 करोड़ कमाए हैं। ऐसे में अभी तक इसका कुल बिजनेस 10.10 करोड़ हो गया है।

नहीं चला ‘मस्ती 4’ का जादू

बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ के साथ ही क्लैश हुआ। बता दें कि यह मूवी कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ की ही चौथी किस्त है, लेकिन मेकर्स ने इसे कॉमेडी से ज्यादा एडल्ट कॉमेडी बना दिया। ऐसे में शायद यह लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और न ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई कर पा रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 2.75 करोड़ का बिजनेस किया।

इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को इसने फिर वही 2.75 करोड़ कमाए। तीसरे दिन रविवार को इसके कलेक्शन में मामूली बढ़त देखने को मिली और इसने 3 करोड़ कमाए। इसी के साथ फिल्म का कुल बिजनेस 8.50 करोड़ रुपये हो गया है और यह ‘120 बहादुर’ से पीछे रह गई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मेरे परिवार वाले सालों से आपके कपड़े…’ तान्या मित्तल ने मनीष मल्होत्रा को कही ऐसी बात, डिजाइनर का रिएक्शन हुआ वायरल