Box Office Report: यामी गौतम स्टारर वुमन सेंट्रिक फिल्म ‘हक’ रिलीज होने के बाद से चर्चा में बनी हुई है। इसकी कहानी और स्टार्स के अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि मूवी ने रिलीज के बाद वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया और अभी भी सिनेमाघरों में कब्जा किए हुए है।

इसके अलावा इसी के साथ थिएटर्स में दस्तक देने वाली सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर फिल्म ‘जटाधरा’ का क्रेज रिलीज के पहले था, लेकिन बड़े पर्दे पर आने के बाद यह ठंडी पड़ गई। अब इनके चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हुई है या पास।

यह भी पढ़ें: ऑनस्क्रीन भाई अमन गांधी को डेट कर रही हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक्ट्रेस शगुन शर्मा, बोलीं- ये अफवाहें…

चौथे दिन गिरा ‘हक’ का कलेक्शन

सुपर्णा वर्मा के निर्देशन में बनी और यामी गौतम-इमरान हाशमी मूवी ‘हक’ ने पहले दिन भले ही 1.75 करोड़ का बिजनेस किया हो, लेकिन फिर इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और इसके कलेक्शन में भी बढ़ोत्तरी हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 91.43 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई और इसने 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया।

तीसरे दिन 3.85 की कमाई की। वहीं, चौथे दिन सोमवार को मूवी ने 1.05 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में अभी तक यह फिल्म 10 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वीकेंड को भले ही मूवी ने अच्छा कलेक्शन किया हो, लेकिन उसके मुकाबले मंडे टेस्ट में यह उतना अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई।

लाखों में सिमटी ‘जटाधरा’ की कमाई

दूसरी तरफ ‘जटाधरा’ की कास्ट और मेकर्स को इस मूवी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह उन उम्मीदें पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। चार दिनों में ही फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमट गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले और दूसरे दिन 1.07 करोड़ का कलेक्शन किया।

इसके बाद तीसरे दिन 1.25 करोड़ कमाए और चौथे दिन सोमवार को सिर्फ 42 लाख का बिजनेस किया। ऐसे में फिल्म ने सभी भाषाओं में अभी तक 3.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और यह मंडे टेस्ट में फेल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: कभी गैराज में सोते थे धर्मेंद्र, 200 रुपये में करते थे गुजारा, फिर ऐसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार