Race 3 Box Office Collection Day 1 Prediction: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘रेस-3’ शुक्रवार यानी 15 जून को रिलीज होने जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बना सकती है। कहा जा रहा है कि एक्शन और रोमांच से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के अनुसार, फिल्म के बुकिंग के आंकड़ों और पब्लिक का रिस्पांस देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल हो सकती है। उन्होंने कहा, ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म किसी त्योहार से कम नहीं है। जहां आप कुछ नहीं तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका होने की उम्मीद कर सकते हैं। यदि कम से कम कमाई की भी बात करें तो एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 30 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।

‘रेस-3’ को करीब 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म सभी जगह पर थ्री डी में रिलीज होगी। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान की ‘रेस-3’ बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 14 दिन तक जहरदस्त कमाई कर सकती है जब तक 29 जून को रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ रिलीज नहीं होती। ट्रेड एनालिस्ट के सेनेरियो की मानें तो ‘रेस-3’ सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद चौथी 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली फिल्म बन सकती है। ‘रेस -3’ का बजट करीब 150 करोड़ रुपए का है।

Race 3 Box Office Collection Day 1

 

इसके पहले ‘रेस’ की फ्रैंचाइजी में बनी पहली फिल्म ‘रेस’ जो साल 2008 में रिलीज हुई थी। अनिल कपूर, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना और बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ और समीरा रेड्डी स्टारर फिल्म ‘रेस’ उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म ने 60 करोड़ 83 लाख रुपए का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म के दो गाने ‘पहली नजर’ और ‘जरा जरा टच मी’ लोगों के बीच हिट साबित हुआ था। वहीं पांच साल के बाद साल 2013 में रिलीज हुई रेस 2 ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी। फिल्म का कुल कलेक्शन 100 करोड़ 45 लाख रुपए का था। फिल्म ने ओपनिंग डे में 15 करोड़ 12 लाख और वीकेंड में 51 करोड़ 35 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीस, सैफ अली खान लीड भूमिका में थे।