राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी ‘क्रू’ को खूब पसंद किया जा रहा है। अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, बालाजी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 10 दिन हो चुके हैं। फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन अहम भूमिका है। बॉलीवुड की इन तीनों एक्ट्रेसेज का जलवा दुनियाभर में छाया हुआ है।

रिलीज के पहले हफ्ते इस फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब दूसरे हफ्ते भी ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म फैंस को एंटरटेन कर रही है। चलिए तो आपको बताते हैं कि आखिर ‘क्रू ने 10वें दिन यानी सेकंड संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

क्रू’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘क्रू’ को सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस मिल रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘क्रू’ ने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ से ओपनिंग की थी। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 43.75 करोड़ रुपये रहा। वहीं यह फिल्म दूसरे हफ्ते में भी शानदार कारोबार कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 25 फीसदी की उछाल के साथ 3.75 करोड़ कमाए थे। शनिवार को फिल्म की कमाई में 40 फीसदी की तेजी आई और इसने 5.25 करोड़ का कारोबार किया।

अब फिल्म का 10वें दिन यानी सेकंड संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने रिलीज के 10वें दिन 5.75करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 58.50 करोड़ रुपये हो गई है। इसी तरह अगर यह फिल्म कमाई करती रही तो जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘क्रू’

‘क्रू’ ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है। फिल्म फिल्म की प्रोड्यूसर में से एक एकता कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ‘क्रू’ की रिलीज के 9 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। जिसके मुताबिक फिल्म ने 9 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन 104.08 करोड़ हो गया है।