बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ALT Balaji की वेब सीरीज Bose-Dead/Alive में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभा रहे हैं। राजकुमार किसी भी रोल के लिए खुद को बेस्ट शेप और लुक्स में लाना पसंद करते हैं इसीलिए पिछले काफी दिनों से वह डाइट पर थे। उन्होंने अपना सर भी आधा गंजा करा लिया ताकि वह ज्यादा से ज्यादा सुभाष चंद्र बोस की तरह दिख सकें। सुभाष क्योंकि बहुत ज्यादा सिगरेट पीने के लिए भी जाने जाते थे तो राजकुमार ने उनकी इस आदत को किरदार में ज्यादा से ज्यादा जीवंत करने के लिए सिगरेट पीना शुरू कर दिया। उन्होंने रोल में सुभाष की स्मोकिंग को हूबहू दिखा तो दिया लेकिन अब खबर यह है कि राजकुमार को सिगरेट की लत लग गई है।

अंग्रेजी साइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में बात करते हुए प्रोजेक्ट के क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने बताया- मुझे यह देख कर काफी हैरानी हुई कि लदाख शूट के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही यह जानकर मैं और ज्यादा हैरान था कि रोल को हकीकत के ज्यादा से ज्यादा करीब लाने के लिए वह स्मोकिंग तक करने लगे थे। उस शख्स में कोई भी बुराई नहीं है मैंने उन्हें सबसे ज्यादा फिट लोगों में गिना है। वह हेल्दी खाते हैं, अच्छी नींद लेते हैं और सुभाष चंद्र बोस के अवतार में फिट होने के लिए वह इस हद तक आ गए थे। आपको बता दें कि इस किरदार के लिए राजकुमार राव ने 11 किलो तक वजन बढ़ाया था ताकि वह सुभाष जैसे दिख सकें।

यह सीरिज देश के सबसे बड़े सवाल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। लेकिन इसमें यह नहीं दिखाया गया है कि बोस के लिए यह कैसे शुरू हुआ। उनकी नेताजी बनने की यात्रा और कैसे वो भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता बने उसी को दिखाएगी। सीरीज के ट्रेलर में नेताजी के मशहूर भाषण तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा को शामिल किया गया है। 2 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में बहुत ही खूबसूरती से उनकी लड़ाई को दिखाया गया है।