राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने कहा कि आज बड़ी संख्या में लोग डांस आधारित फिल्में देखना चाहते हैं।  कई मशहूर गीतों की कोरियोग्राफरी कर चुके बोस्को को लगता है बाक्स आॅफिस पर ‘एबीसीडी’ जैसी फिल्मों को मिली भारी सफलता यह दर्शाती है कि डांस आधारित फिल्मों की इन दिनों काफी मांग है। बोस्को ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ डांस के प्रति जो जोश और जुनून है वह अभूतपूर्व है। आप इसको लेकर टीवी तक समिति नहीं रह सकते, आपको बाहर जाकर सिनेमा घरों में इसका लुत्फ उठाने की जरूरत है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘एबीसीडी’ की सफलता यह दर्शाती है कि लोग डांस आधारित फिल्में देखने को उत्सुक हैं। ’’  मुंबई में जन्मे कोरियोग्राफर अपने जोड़ीदार सीजर के साथ मिलकर करीब 75 फिल्मों और 200 गीतों पर काम कर चुके हैं।  बोस्को बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म की तैयारी में मसरूफ हैंै। यह एक संगीत आधारित फिल्म होेगी। बोस्को ने कहा, ‘‘ मैं पांच साल पहले एक फिल्म बनाना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और मैं काफी निराश हुआ । मैं अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहा हूं। जब तक चीजें अंतिम रूप नहीं ले लेती तब तक मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा। ’’  इन दिनों बोस्को अदाकारा माधुरी दीक्षित और कोरियोग्राफर टेरिंस लुईस के साथ अमेरिकी डांस रिएलटी शो के भारतीय संस्करण ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ शो में जज की भूमिका निभा रहे हैं।