‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस दौरान पुरानी बॉर्डर की भी खूब चर्चा हो रही है। ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ हाल ही में विशाल मिश्रा की आवाज में बॉर्डर 2 के लिए रिलीज हुआ, ये गाना सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और आन्या सिंह पर फिल्माया गया है। लेकिन 90 के दशक की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में शुमार जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ में ये गाना सुनील शेट्टी और शरबानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी यह फिल्म साल 1997 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट और तब्बू जैसे सितारों ने दमदार अभिनय किया था। इन्हीं के बीच एक ऐसा किरदार भी था, जो भले ही स्क्रीन पर कम समय के लिए नजर आया, लेकिन अपनी सादगी से याद रह गया—सुनील शेट्टी की पत्नी का रोल निभाने वाली शरबानी मुखर्जी।
‘बॉर्डर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शरबानी मुखर्जी को फिल्म का मशहूर गाना ‘ऐ जाते हुए लम्हों ज़रा ठहरो’ ज़रूर पहचान दिला गया, लेकिन इंडस्ट्री में वह अपनी जगह लंबे समय तक बना नहीं पाईं। उनका रोल सीमित था और इसके बाद उन्हें वैसी बड़ी फिल्में नहीं मिल सकीं।
दिलचस्प बात यह है कि शरबानी, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेज़ काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन हैं और अक्सर पारिवारिक मौकों पर उनके साथ नजर आती हैं।
बॉलीवुड में सीमित अवसर मिलने के बाद शरबानी ने मलयालम सिनेमा का रुख किया, जहां उन्हें अच्छी सफलता मिली। इसके अलावा वह कई टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दीं।
शरबानी मुखर्जी ने पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर के लोकप्रिय गाने ‘घर आजा सोनिया’ में एक गूंगी-बहरी लड़की का किरदार निभाकर भी खूब तारीफ बटोरी। यह म्यूजिक वीडियो दर्शकों के बीच काफी चर्चित रहा।
