गदर 2 की शानदार सफलता के बाद अब सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ के साथ शानदार कमबैक करने वाले हैं। फिल्म को लेकर कई बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। यह फिल्म अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये गदर 2 से भी बड़ी होगी और इसे इतिहास की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है।

पहले ये खबर थी कि ये फिल्म बॉर्डर का सीक्वल होगी लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये बिल्कुल फ्रेश फिल्म होगी। फिल्म में नई कहानी और नए किरदार होंगे। बॉर्डर 2 की शूटिंग भी नहीं शुरू हुई है और फिल्म की कहानी लीक हो गई है।

हो गया शंखनाद, आ गया ‘पुष्पा 2’ का टीजर, हाथ में त्रिशूल लिए तांडव करते दिखे अल्लू अर्जुन

लोंगेवाला की लड़ाई पर बनेगी ‘बॉर्डर 2’

1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की एक बड़ी लड़ाई राजस्थान के थार के लोंगेवाला भारतीय चौकी पर हुई थी। इसी लड़ाई की कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी। इस लड़ाई में थल सेना का साथ जल सेना और वायुसेना ने भी दिया था।

अरुणा ईरानी ने सालों बाद महमूद संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- एक दिन वो मेरे पास आए…

इतिहास की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी ‘बॉर्डर 2’

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इतिहास की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है। सनी देओल के फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।