‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ हाल ही में रिलीज हुआ था, गाने को खूब प्यार मिला और सोशल मीडिया पर बहुत से रील्स इस गाने पर बने। अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का अगला गाना ‘इश्क दा चेहरा’ रिलीज़ कर दिया है। यह एक सोलफुल रोमांटिक मेलोडी गाना है जो फिल्म का इमोशनल एंगल दर्शकों के सामने पेश कर रहा है।

ये गाना देश की रक्षा कर रहे जवानों की निजी जिंदगी, उनका प्यार उनका इंतजार करती उनकी पत्नियों के त्याग से जुड़ा है। ये गाना सैनिकों के दिलों तक जाता है और उनके निजी रिश्तों को दिखाता है, जो उन्हें बॉर्डर पर ताकत देता है।

गाने में प्यार और परिवार को देखकर आपकी आंखें भर आएंगी। ये गाना उनके जीवनसाथियों के साथ कोमल और निजी पलों को दिखाता है। जहां प्यार कर्तव्य और बलिदान को मजबूत सहारा देता है।

ऑस्कर 2026: भारत के लिए खुशखबरी, ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ बेस्ट पिक्चर की दावेदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल

गाने को सचेत–परंपरा ने तैयार किया है इसके बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। वहीं गाने में आपको दिलजीत दोसांझ, परंपरा टंडन और सचेत टंडन की आवाज़ सुनाई देती है।

‘इश्क़ दा चेहरा’ गाने में सनी देओल और मोना सिंह, वरुण धवन और मेधा राणा, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के अलावा अहान शेट्टी और आन्या सिंह की प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं। हर जोड़ी की कहानी मज़बूत प्रेम के अलग-अलग रंगों को दर्शाती है।

बॉर्डर 2 को टी-सीरीज़ और जे.पी. फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन किया है अनुराग सिंह ने। देशभक्ति और साहस की इस भव्य गाथा ‘बॉर्डर 2’ को आप 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

यहां देखें गाना: