Border 2 Advance Booking: ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर पड़ा सूखा अब ‘बॉर्डर 2’ के साथ खत्म होने वाला है। एक दिन पहले 19 जनवरी को वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई और 24 घंटे के अंदर 50 हजार से ज्यादा टिकटें बिक गईं।
23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने जा रही सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने महज़ 24 घंटों में ही शानदार रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 7,257 शोज़ के लिए 53 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। चूंकि अभी एडवांस बुकिंग के 3 दिन और बाकी हैं, ऐसे में साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग कर सकती है।
‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई जे.पी. दत्ता की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है। लगभग 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म देशभक्ति और इमोशंस का दमदार पैकेज मानी जा रही है।
Border 2 vs OTT Release: 23 जनवरी को ओटीटी पर महा-रिलीज, ‘बॉर्डर 2’ से टकराने आ रहीं ये फिल्में
फिल्म का म्यूजिक एल्बम पहले से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘मिट्टी के बेटे’ खास तौर पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। सोनू निगम की भावुक आवाज़ और मनोज मुंतशिर के दमदार बोलों ने इस गाने को खास बना दिया है। इसके अलावा ‘घर कब आओगे’ और ‘तो चलूं’ जैसे गानों को भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम, इन गानों की रील्स से भरा पड़ा है।
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटों में 1.69 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। वहीं, अगर ब्लॉक सीटों को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 4.56 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है।
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा मेधा राणा, मोना सिंह, सोनम बाजवा और आन्या सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘बॉर्डर 2’ को जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है।
