स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कल आरोप लगाए थे कि BookMyShow ने उन्हें डीलिस्ट कर दिया है, कुणाल ने ओपन लेटर लिखकर बुक माय शो से शिकायत की तो अब कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि फैक्ट्स को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है
BookMyShow ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी सफाई पोस्ट की है। पोस्ट में लिखा है, “BookMyShow एक प्लेटफॉर्म के रूप में टिकट बिक्री की सुविधा प्रदान करता है, जो भारत के लागू कानूनों का पालन करता है।” उन्होंने साफ किया कि शो की लिस्टिंग या डीलिस्टिंग का निर्णय आयोजक या स्थल का होता है, न कि उनकी कंपनी का। हमारे रोल को गलत तरीके से पेश किया गया है, हम किसी कलाकार को उनके शो की टिकट्स किसी वेबसाइट पर बेचने से नहीं रोक सकते हैं।”
इससे पहले, कुणाल कामरा ने BookMyShow को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कंपनी उनकी जानकारी शेयर करने में असमर्थ है और कलाकारों को अपनी व्यक्तिगत वेबसाइट्स के माध्यम से टिकट बेचने से रोकती है। इसके जवाब में, BookMyShow ने कहा कि वे कलाकारों को अपनी वेबसाइटों पर टिकट बेचने से नहीं रोकते हैं और उनकी भूमिका केवल टिकट बिक्री की सुविधा प्रदान करने तक सीमित है।
यह विवाद तब और बढ़ गया जब शिवसेना के नेता राहुल काणाल ने BookMyShow से अनुरोध किया कि वे कुणाल कामरा के शो को बढ़ावा देना बंद करें, यह आरोप लगाते हुए कि उनके कार्यक्रम समाज में अशांति फैला सकते हैं। इसके जवाब में, BookMyShow ने दोहराया कि शो की लिस्टिंग का निर्णय आयोजकों और स्थलों का है, और उनकी भूमिका सिर्फ टिकट बिक्री की सुविधा प्रदान करने की है।
‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर रिलीज, फिर एक्शन अवतार में नजर आए टॉम क्रूज