दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के लिए उनके परिवार समेत इंडस्ट्री के सभी लोगों के मन में अपार सम्मान है। बोनी कपूर और श्री देवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अक्सर कहते सुनी जाती हैं कि वो अपनी मां को बहुत मिस करती हैं। ऐसे में बोनी कपूर ने एक फैसला लिया है जिससे वह श्रीदेवी की आखिरी इच्छा को पूरा करने जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में बोनी कपूर ने यह खुलासा किया की श्रीदेवी तमिल फिल्म प्रोड्यूस करना चाहती थीं और इस वजह से बोनी कपूर ने यह फैसला किया है कि वह ‘पिंक’ का तमिल में रिमेक करेंगे। बोनी कपूर ने यह भी बताया कि श्रीदेवी चाहती थी कि इस फिल्म में अजीत काम करें।
एक इंटरव्यू में, बोनी कपूर ने बताया कि इस फिल्म का नाम ‘थाला 59’ हो सकता है और इस फिल्म 2019 में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म का संगीत एआर रहमान दे सकते हैं। जैसे कि हमें पता है कि यह तमिल फिल्म ‘पिंक’ पर बनने जा रही है जो 2016 रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन का था। बता दें कि ‘थाला 59’ के साथ ही बोनी कपूर अब तमिल फिल्म में कदम रखने जा रहे हैं।
श्रीदेवी की मृत्यु जब हुई थी तब वह सिर्फ 54 वर्ष की उम्र थी और उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से दुबई स्थित होटल में हुई थी। श्रीदेवी की मौत से उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पूरा देश हिल गया था क्योंकि वह ना सिर्फ एक बेहतरीन कलाकारा थी बल्कि एक खूबसूरत इंसान भी थी। श्रीदेवी आखिरी बार 2017 में आई ‘मॉम’ में नजर आई थी और अब शाहरूख की फिल्म ‘जीरो’ जो 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होने वाली है उसमें कैमियो के रोल में नजर आएंगी।